Home किसान समाचार छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को माँग के अनुसार नहीं मिल पा रही...

छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को माँग के अनुसार नहीं मिल पा रही है खाद

The state is not getting fertilizer according to the supply plan

सप्लाई प्लान के अनुरूप राज्य को नहीं मिल रही खाद

रबी फसल की कटाई शुरू होने वाली है इसके बाद किसान जायद फसलों की खेती शुरू करेंगे लेकिन फसलों की खेती के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है | 

छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है कि केंद्र सरकार ने राज्य को रबी सीजन के लिए जनवरी 2022 तक कुल 2 लाख 32 हजार मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की मांग के विरुद्ध मात्र 1 लाख 71 हजार 476 टन उर्वरक उपलब्ध कराई है, जो कि मात्र 74 प्रतिशत है | इसी प्रकार फरवरी माह में भारत सरकार की और से 1 लाख 20 हजार 175 टन उर्वरक की सप्लाई का प्लान मिला है, परंतु फरवरी का आधा माह बीत जाने के बाद भी राज्य को मात्र 40 हजार 686 टन उर्वरक ही मिल पाई है जो कि माँग का 34 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ राज्य को रबी सीजन में कितना उर्वरक दिया गया है ?

भारत सरकार द्वारा रबी सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को 4 लाख 11 हजार टन उर्वरक के आबंटन की स्वीकृति दी गई है, जिसमें यूरिया की मात्रा 2 लाख टन, डीएपी 60 हजार मेट्रिक टन, एनपीके 50 हजार मेट्रिक टन, एमओपी 26 हजार मेट्रिक टन एवं एसएसपी की मात्रा 26 हजार मेट्रिक टन शामिल है |

छत्तीसगढ़ को रबी सीजन के लिए अक्टूबर से जनवरी माह तक 2 लाख 32 हजार मेट्रिक उर्वरक की मांग के विरुद्ध 1 लाख 71 हजार 476 मेट्रिक टन प्राप्त हुई है, जो मांग का 74 प्रतिशत है | इसी अवधि के लिए यूरिया की मांग 85,000 मेट्रिक टन के विरुद्ध 61,121 मेट्रिक टन, डीएपी की मांग 42,000 मेट्रिक टन के विरुद्ध 32,684 मेट्रिक टन, एनपीके की मांग 36,000 मेट्रिक टन के विरुद्ध 12,858 मेट्रिक टन, एमओपी की मांग 19,000 मेट्रिक टन के विरुद्ध 7,846 मेट्रिक टन एवं एसएसपी की मांग 50,000 मेट्रिक टन के विरुद्ध 56,967 मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरक मिला है |

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version