Home किसान समाचार किसान अब ऑनलाइन नर्सरियों से खरीदे सभी प्रकार के पौधे

किसान अब ऑनलाइन नर्सरियों से खरीदे सभी प्रकार के पौधे

buy plant online from nursery

प्‍लांटिंग मटेरियल ऑनलाइन खरीद बिक्री के लिए राष्ट्रीय नर्सरी पोर्टल

कृषि के क्षेत्र में बागवानी एक अहम योगदान देता है क्योंकि इससे कम भूमि में अधिक उपज देने के साथ ही अच्छी आमदनी होती है | इसके लिए यह जरुरी है की पौधे या बीज (उन्नत किस्मों के) किसानों को आसानी से उपलब्ध हो जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो | सभी लोगों को नर्सरी से पौधा या बीज नहीं मिल पाते हैं या फिर कहें तो जिनके पास नर्सरी है परन्तु उनकों ग्राहक नहीं मिल पाते हैं | इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने एक पोर्टल तैयार किया है जिसकी शुरुआत कल केन्द्रीय कृषि और कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की है | जहाँ से पौधे या बीज खरीदे या बेचे जा सकते हैं |

इस मौके पर श्री तोमर ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने नर्सरियों के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म स्थापित किया है, ताकि किसान/उत्पादक और अन्य हितधारक अपने आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध क्‍वॉलिटी प्‍लांटिंग मटेरियल की उपलब्धता की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | प्‍लांटिंग मटेरियल के खरीदार भी सीधे ऑनलाइन पूछताछ कर सकेंगे और अपनी जरूरत से मिलते-जुलते बिक्री ऑफर देख पाएंगे। किसान समाधान इस वेबसाईट से जुडी सभी प्रकार की जानकारी लेकर आया है |

नेशनल नर्सरी पोर्टल पर किसान नर्सरी को पंजीयन करा सकते हैं और नर्सरी से पौधे खरीद भी सकते हैं | इसके तहत पौधे के अलवा बीज की भी खरीद और बिक्री कर सकते हैं | इस पोर्टल पर बागवानी, मसाला, सब्जी फूल के अलावा अन्य फसलों और पौधों को बीज तथा पौधे खरीद या बिक्री कर सकते हैं |   

नर्सरी को कैसे कराएँ पंजीयन

भारत सरकार ने नर्सरी से पौधे बेचने तथा खरीदने के लिए एक पोर्टल बनाया है जिस पर पंजीयन करना जरुरी है | किसान को सबसे पहले http://nnp.nhb.gov.in/Home/Index इस वेबसाईट पर जाना होगा | किसान अपने सुविधा के लिए हिंदी या अंग्रेजी का चयन कर सकते हैं लेकिन फार्म अंग्रेजी में ही भरना होगा | इसके बाद ऊपर की लाइन में “नर्सरी के लिए” लिखा होगा उस पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने पर नर्सरी पंजीयन का आप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें | इसके बाद बाद पंजीकृत नर्सरी या बिना पंजीकृत नर्सरी का आप्शन है | आप नर्सरी के अनुसार उसे चयन करें | तब एक फ़ार्म खुलेगा जिसे नर्सरी के मालिक भरें |

इसके अलावा नर्सरी के मालिक के लिए और भी आप्सन है | जो इस प्रकार है :-

  • पोर्टल में रजिस्टर करें,
  • उनकी नर्सरी प्रोफ़ाइल बनाएं रखें,
  • अपडेट रियल टाइम स्टॉक,
  • पोस्ट सेल आफर,
  • खरीदारों के द्वारा पूछे गए सवाल,
  • खरीदारों के साथ संदेशों का आदान–प्रदान करें |

ग्राहक नर्सरी से पौधे या सीड कैसे खरीदे

किसी भी व्यक्ति को नर्सरी से पौधा या सीड खरीदने के लिए आनलाइन नर्सरी पोर्टल पर पंजीयन करना जरुरी है | इसके लिए इस वेबसाईट के ऊपर के लाइन में खरीदारों के लिए आप्शन है | इस पर जाने पर पंजीकरण का कालम है जिसे क्लिक करें | इसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसे भरना जरुरी है | यह फार्म हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है | फार्म भरने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क या दस्तावेज नहीं चाहिए |

खरीदार के लिए रजिस्टेशन के अलावा और भी आप्सन है-

  • पोर्टल में रजिस्टेशन करें |
  • पूछताछ करना
  • खोज नर्सरी निर्देशिका
  • नर्सरी की बिक्री के प्रस्ताव देखें
  • नर्सरी के साथ संदेशों का आदान-प्रदान
  • नर्सरी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर प्रतिक्रिया दें |

अपनी तहसील या जिला स्तर पर नर्सरी को कैसे खोजें ?

नर्सरी से पौधे या बीज खरीदने के लिए ग्राहक अपने आस–पास के नर्सरी का चयन कर सकते हैं | इसके लिए पोर्टल पर आप्शन दिया हुआ है | पोर्टल के ऊपर के लाइन में खोज निर्देशिका दिया हुआ है | जिस पर जाने पर तीन आप्शन मिलते हैं | फसल द्वारा नर्सरी खोजें, स्थान द्वारा नर्सरी खोजें और खरीदार खोजें | किसान या कोई और ग्राहंक यहाँ से नर्सरी का चयन करके पौधे या बीज खरीद सकते हैं |

किसान समाधान एंड्राइड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version