Home किसान समाचार 13 अप्रैल से यहाँ होगा किसान मेले का आयोजन, किसान ले सकेंगे...

13 अप्रैल से यहाँ होगा किसान मेले का आयोजन, किसान ले सकेंगे आधुनिक कृषि पद्धति की जानकारी

kisan mela cg 2022

किसान मेला 2022 

देश में किसानों को कृषि की नई-नई तकनीकों से अवगत कराने एवं कृषि यंत्रों के प्रदर्शन आदि के लिए किसान मेलों का आयोजन किया जाता है। यह किसान मेला अलग-अलग समय पर अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा आयोजित किए जाते हैं ताकि सभी किसान इन मेलों में आकार लाभ ले सके। छत्तीसगढ़ में भी इस वर्ष कृषि मेले का आयोजन किया जाना है। इस राज्य स्तरीय विशाल किसान मेले का आयोजन बिलासपुर स्थित साईंस कालेज मैदान में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। 

इस किसान मेले में पूरे राज्य भर से हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और उन्नत खेती सहित पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, खेती की तकनीकी की जीवंत जानकारी उन्हें मेले में प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी। राज्य स्तरीय किसान मेले के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड को नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

किसान मेले में यह रहेगा खास

13 अप्रैल से आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय किसान मेले के माध्यम से जिले के प्रगतिशील किसानों के उत्पादों तथा महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा उनका विक्रय भी किया जाएगा। मेले में कृषि यंत्रों तथा आधुनिक कृषि पद्धति की जानकारी किसानों को दी जाएगी। मेले के माध्यम से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन तथा रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। राज्य स्तरीय किसान मेले में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, मछली पालन, कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, बीज एवं कृषि निगम, सहकारी दुग्ध महासंघ आदि उत्पाद एवं विक्रय संबंधी स्टाल लगाये जाएंगे।

110 कंपनियाँ करेंगी अपने उत्पादों का प्रदर्शन 

मंडी बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक श्री महेन्द्र सिंह सवन्नी ने बताया कि राज्य स्तरीय किसान मेले में कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की 110 कंपनियां भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी और किसानों को बेहतर उत्पादन प्राप्त करने की तकनीक की जानकारी भी देंगी। मेले में सी-मार्ट के डोम में राज्यभर के महिला स्व-सहायता समूह के उत्पाद का विक्रय सह प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेले में राज्य के सभी 28 जिलों के किसान शामिल होंगे। मेले में कृषि विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version