Home किसान समाचार सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपनी आय कर सकते...

सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपनी आय कर सकते हैं तिगुनी: कृषि मंत्री

kisano ke liye sarkari yojana ki jankari

कृषि मंत्री ने किसानों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही विभिन्न फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। किसान इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी तिगुना कर सकते हैं। यह बात राजस्थान के कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान कही। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि आमजन के द्वार पर जाकर उनकी सुनवाई कर राहत प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही किसानों से इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ाने की बात कही। उन्होंने चेकरी में 10 लाख रुपये की लागत से किसान सेवा केन्द्र बनाने तथा चकेरी के ग्रामीणों की मांग 132 जीएसएस राज्य सरकार से स्वीकृत कराने की घोषणा की।

किसान सरकार की इन योजनाओं का लें लाभ

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर प्लान्ट लगाने पर 60 प्रतिशत एवं पॉली हाउस लगाने पर 95 प्रतिशत तक अनुदान कृषकों को देती है। लघु एवं सीमांत किसानों को 95 प्रतिशत अनुदान पर कृषक हिस्सा राशि 10 लाख 17 हजार 200 रूपये जमा करानी होती है। जिसकी कुल लागत अनुमानित 42 लाख रूपये है। उन्होंने कहा कि कृषक परम्परागत खेती के स्थान पर खेती में नवाचार कर अपनी आय को दुगुना-तिगुना कर सकते हैं।

उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ एवं पात्रता की जानकारी किसान संगोष्ठी के माध्यम से प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

किसानों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

कृषि मंत्री ने इस कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी एवं आत्मा के अधिकारियों के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं एवं उनके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया कि वे उनकी आय बढ़ाने के लिए पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, कृषि में नवाचार कर अपनी आय तिगुनी करें।

इस दौरान उन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं मधुमक्खी पालन, जल स्रोतों का विकास, बाजार के बुनियादी ढांचे का सृजन, फूलों के नये बगीचों की स्थापना, ड्रिप सिंचाई उर्वकर्कीकरण, राष्ट्रीय बागवानी मिशन आदि कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभ एवं पात्रता की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version