Home किसान समाचार सहकारी समितियों से किसानों को खरीफ फसलों के लिए दिया जा रहा...

सहकारी समितियों से किसानों को खरीफ फसलों के लिए दिया जा रहा है ऋण, जैविक खाद और बीज

khad-beej-loan-for-kharif-crop

फसलों के लिए ऋण, जैविक खाद और बीज

कई राज्यों में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य जहाँ पूर्ण हो चूका है वहीँ अभी कई जगह तेजी से चल रहा है | इसके साथ ही इन फसलों में खाद (उर्वरक) छिडकाव तथा निराई का कार्य में भी तेजी आई है | किसान फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार परिश्रम कर रहे हैं | किसानों को समय पर उर्वरक, बीज उपलब्ध करने के लिए राज्य सरकार सहकारी समितियों से ऋण देने का कार्य भी चल रहा है |

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों को सहकारी समितियों से बीज, उर्वरक (जैविक एवं रासायनिक), तथा ऋण किसानों को उपलब्ध करवा रही है | किसान समाधान इन किसानों को मिलने वाले ऋण, बीज तथा उर्वरक की जानकारी लेकर आया है |

राज्य में कितने बीज का वितरण हुआ है ?

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों की आवश्यकता 11 लाख 7 हजार 989 क्विंटल के विरुद्ध 11 लाख 58 हजार 414 क्विंटल बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है | जिसमें से 9 लाख 44 हजार 866 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है | यह निर्धारित लक्ष्य का 85 प्रतिशत है | किसानों द्वारा अब तक 8 लाख 51 हजार 198 क्विंटल बीज का उठाव कर लिया गया है | फसल विविधिकरण को ध्यान में रखते हुए इस बार 1 लाख 55 हजार 489 क्विंटल धान के अतिरिक्त अन्य खरीफ फसलों के बीज की व्यवस्था की गई है |

6.71 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का वितरण

सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक 4 लाख 91 हजार 913 क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट तथा 1 लाख 6 हजार 510 क्विंटल से अधिक सुपर कम्पोस्ट का उठाव किसानों द्वारा किया गया है |

राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से 2 रूपये प्रति किलोग्राम गोबर खरीदा जाता है | इससे वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है | सरकार ने सहकारी समितियों से गोठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट को देना का फैसला किया गया है | अभी तक 5 लाख 98 हजार 423 क्विंटल से अधिक जैविक खाद का वितरण किसानों को सोसायटियों के माध्य से किया जा चुका है | इसके लिए राज्य सरकार ने सहकारी समितियों से ऋण दिया है | यह ऋण 25.23 करोड़ रूपये का है |

3840 करोड़ रूपये का कृषि ऋण किया गया वितरित

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों को बीज तथा उर्वरक के लिए सहकारी समिति ऋण दे रही है | इसके लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2021 के वित्त वर्ष में 5300 करोड़ रूपये का फसली ऋण देने प्रावधान किया है | अभी तक राज्य के किसानों को 3840 करोड़ रूपये से अधिक ऋण वितरित किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 72 प्रतिशत है |

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version