Home किसान समाचार कांग्रेस की सरकार आएगी तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा...

कांग्रेस की सरकार आएगी तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा: राहुल गाँधी

कांग्रेस की सरकार आएगी तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा: राहुल गाँधी

 मध्यप्रदेश में मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर आज राहुल गांधी मंदसौर में हैं | इस दौरान राहुल गांधी किसानों के बीच एक रैली को संबोधित किया | कांग्रेस ने इस रैली को किसान समृद्धि संकल्प रैली का नाम दिया है | मंदसौर में 6 जून 2017 को एक साल पहले किसानों के ऊपर पुलिस ने गोलीबारी की थी, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी | आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गाँधी औरउनसे करीब 10 मिनट तक बात की। कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता अभी मंदसौर में हैं | मंदसौर में हुए गोलीकांड की बरसी पर किसानों से मिलकर यहाँ से संकल्प यात्रा निकाली जा रही है |

मध्यप्रदेश के मंदसौर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने निम्न बातें कही
    • जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा, जिनपर गोलियां चलाई गईं, उन्हें न्याय मिलेगा।
  • मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने की कोशिश की।
  • कांग्रेस की सरकार जब आएगी, तो हम किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग लगा देंगे. हर किसान अपना माल फैक्ट्री में जाकर बेचेगा और शिवराज जी आपकी जेब से एक पैसा भी नहीं लेगा. पूरे मध्य प्रदेश में हम फूड चेन बनाएंगे | आपके खेत को सड़क और शहरों से जोड़ेंगे |
  • मेरा सपना है कि आज से पांच-सात साल बाद यहां आए, और फोन पर लिखा हो मेड इन मंदसौर, तो यह काम नरेंद्र मोदी और शिवराज नहीं कर सकते हैं | यह काम कमलनाथ और सिंधिया कर सकते हैं और करके दिखाएंगे. मैं आपसे खोखले वादे नहीं करूंगा |
  • अगर इस देश में सब खाना खाते हैं, तो यह सिर्फ किसानों की बदौलत है. अगर हम हिंदुस्तान के किसानों की रक्षा नहीं कर सकते तो हमारी सरकारों का कोई मतलब नहीं है. मध्य प्रदेश में करीब 1200 किसानों ने आत्महत्या की है |

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version