Home किसान समाचार लीची उत्पादक किसानों को मालामाल करेगी कोका-कोला कंपनी

लीची उत्पादक किसानों को मालामाल करेगी कोका-कोला कंपनी

Lichi utpadan kisan yojna

कोका-कोला कंपनी करेगी 1.7 बिलियन डॉलर का निवेश

देश में लीची का उत्पादन कुछ जिलों में ही होता है जिसमें बिहार लीची के उत्पादन में देश भर में प्रथम स्थान रखता है |  देश में 80% लीची बिहार के मुजफ्फपुर जिले में ही होता है | मुजफ्फपुर जिले में लीची की खेती से 80 हजार किसान जुड़े हुए हैं लेकिन बाजार उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है | किसान पहले की तरह ही स्थानीय बाजार या फिर बहार के व्यापारी को उसके द्वारा तय भाव पर बेचने को विवश होना पड़ता है |

लीची परियोजना

पिछले वर्ष राज्य में फैली बीमारी के कारण राज्य सरकार ने लीची को बेचने पर रोक लगा दी थी जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है | किसानों को कोई भी खरीदार नहीं मिल पाया था, जिससे लीची बाग़ में लगा हुआ राह गया है लेकिन अब किसानों को लीची की अच्छा मूल्य मिलेगा | इसके लिए कोको कोला कंपनी बिहार की संस्था देहात तथा राष्ट्रीय लीची अनुसन्धान केंद्र, मुजफ्फरपुर के साथ मिलकर उन्नति लीची परियोजना प्रारम्भ करने जा रही है |

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इसमें लगभग 80 हजार लीची उत्पादकों किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, 3,000 एकड़ क्षेत्र में पुराने लीची बागों का जीर्णोद्धार किया जायेगा तथा नई तकनीक से लीची के नये बाग़ लगाये जायेंगे | मुजफ्फरपुर में लीची का एक स्टेट आफ द आर्ट बाग़ लगाया जायेगा, जहाँ आधुनिक तकनीक को प्रत्यक्षण एम प्रशिक्षण दिया जायेगा | इस कार्यक्रम में कोको कोला (इंडिया) द्वारा 1.7 बिलियन डालर राशि का निवेश किया जायेगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version