Home विशेषज्ञ सलाह विडियो: फसलों का सही दाम लेने के लिए इस यन्त्र का उपयोग...

विडियो: फसलों का सही दाम लेने के लिए इस यन्त्र का उपयोग करें

बहुउद्देशीय सफाई/श्रेणीकरण/प्रथक्करण/छिलाई यन्त्र

किसान समाधान से You-Tube पर जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ  

किसानों को कृषि कार्यों के लिए अनेक तरह की यंत्रों  की जरुरत पड़ती है और बहुत सारी मशीनों या यंत्रों को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत होगी| आज के इस वीडियो में किसान समाधान आपके लिए लेकर आया है ऐसे यन्त्र की जानकरी जिससे आप कई सारे काम एक साथ कर सकते हैं साथ ही अपनी उपज का सही दाम भी ले सकते हैं | वीडियो के अंत में मशीन को कार्य करते हुए भी दिखाया गया है |

सफाई/श्रेणीकरण/प्रथक्करण/छिलाई यन्त्र से लाभ 

जैसा की आप सभी जानते हैं फसलों का दाम उसके गुणवत्ता के अनुसार तय होता है | साफ एवं बड़े दानों के लिए अधिक दाम मिलता है जबकि छोटे दानों एवं बिना साफ़ किये गए फसल का दाम काफी कम मिलता है | अच्छे दाम के लिए साभी किसानों को अपनी फसल का किसानों सफाई, श्रेणीकरण, प्रथक्करण, छिलाई करनी चाहिए |

इस यंत्र का उपयोग फसल कटाई के बाद करते हैं | इस मशीन से मूंगफली से मूंगफली का दाना निकलना तथा सफाई करना एवं श्रेणीकरण जैसे कार्य किये जा सकते हैं , लहसुन की एक – एक कलि को अलग करना तथा सफाई, सभी तरह के फसल की सफाई तथा उनके आकार के अनुसार अलग – अलग करना , इत्यादी के लिए उपयोग करते हैं | यह मशीन सिंगल फेस 3 हार्स पावर की  मोटर से चलता है , जो बिजली की खपत बहुत कम करता है | इसकी कीमत 40 – 50 हजार रुपये है |

इन यंत्रों की मदद से करें फसल अवशेष प्रबंधन

अन्य कृषि यंत्रों के बारे मैं जानने क लिए क्लिक करें 

किसान समाधान से You-Tube पर जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ  
Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version