Home किसान समाचार बड़ी खबर: किसानों को अब DAP खाद की एक बोरी पर मिलेगी...

बड़ी खबर: किसानों को अब DAP खाद की एक बोरी पर मिलेगी 1200 रुपये की सब्सिडी

DAP new rate 2021 after subsidy

सरकार ने DAP सब्सिडी 500 से बढ़ाकर 1200 रुपये की

अभी हाल ही में DAP रासायनिक खाद के दामों में लगभग 58% की एकाएक वृद्धि से परेशान किसानों के लिए एक राहत भरी खबर आई है | केंद्र सरकार ने किसानों को इस बढ़ोतरी से राहत देने के लिए डीएपी खाद में दी जाने वाली सब्सिडी में 700 रुपये की वृद्धि की है जो पहले 500 रुपये थी | पिछले दिनों डीएपी खाद की 50 किलोग्राम की एक बोरी का मूल्य 1200 रूपये से बढाकर 1900 रूपये प्रति बोरी हो गया था जिसे अब सब्सिडी बढाकर कम कर दिया गया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर यह फैसला लिया है |

अब पुराने दामों पर ही मिलेगी DAP खाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रासायनिक खाद की कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक में DAP खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग, करने का निर्णय लिया है | इस प्रकार DAP की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद, इसे 1200 रुपये के पुराने मूल्य पर ही बेचे जाने का निर्णय लिया गया है | मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने उठाने का फैसला किया है। सरकार द्वारा यह सब्सिडी DAP बनाने वाली कंपनियों को सीधे दी जाएगी |

DAP की एक बोरी पर अब मिलेगी 1200 रुपये सब्सिडी

पिछले साल DAP की वास्तविक कीमत 1,700 रुपए प्रति बोरी थी। जिसमें केंद्र सरकार 500 रुपए प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी। इसलिए कंपनियां किसानों को 1200 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेच रही थीं। हाल ही में DAP में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60% से 70% तक बढ़ गई हैं। इसी कारण एक DAP बैग की वास्तविक कीमत अब 2400 रुपए है, जिसे खाद कंपनियों द्वारा 500 रुपए की सब्सिडी घटा कर 1900 रुपए में बेचा जाता है। इस फैसले से किसानों को 1200 रुपये में ही DAP का बैग मिलता रहेगा।

केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी पर करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। DAP में सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही खरीफ सीजन में भारत सरकार 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी|

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

    • जी यह आपको सब्सिडी के साथ ही मिलेगी | सब्सिडी कंपनियों को दी जाएगी जिससे आपको कम दामों पर मिलेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version