Home किसान समाचार अनुदान पर फल,सब्जी एवं मसाले की खेती करने के लिए आज ही...

अनुदान पर फल,सब्जी एवं मसाले की खेती करने के लिए आज ही आवेदन करें

fruit_vegitable_spice kshetra vistar yojna Application

फल,सब्जी एवं मसाले की खेती पर सब्सिडी

अगर आप किसान है तथा फलों की बगीचा लगाना चाहते है तो सरकार आप को सब्सिडी दे रही है | इसका मकसद यह है किसानों को आय में वृद्धि करना है | सरकार किसानों को सब्सिडी पर किसानों को बगीचे लगाने के लिए लागत पर सब्सिडी दे रही है | यह सभी फल क्षेत्र विस्तार राज्य योजना, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना तहत आवेदन माँगा जा रहा है | यह योजना पूर्ण: राज्य सरकार का है | यह योजना सभी जिले तथा सभी वर्गों के लिए हैं| इसकी पूरी जानकारी को किसान समाधान लेकर आया है |

अनुदान पर फल,सब्जी एवं मसाले की खेती हेतु योजना किस राज्य का है ?

यह योजना पूर्ण: मध्य प्रदेश के लिए है | जिसे फल क्षेत्र विस्तार राज्य योजना के तहत आवेदन 20 /06/ 2019 को माँगा गया है | इस योजना के तहत समान्य दुरी तथा उच्च घनत्व वाला स्कीम है | जिसके लिए अलग – अलग जिलों का लक्ष्य दिया गया है |

अनुदान पर फल,सब्जी एवं मसाले की खेती हेतु आवेदन

यह योजना के तहत आनलाईन आवेदन माँगा गया है | इसके लिए किसान 20 / 06 / 2019 को दोपहर 11 बजे से आनलाईन आवेदन कर सकता है | यह योजना का लाभ पहले आव पहले पाँव के तहत है | यानि की जो पहले आवेदन करेंगे उसे पहले मिलेगा | क्योंकि सभी जिलों के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस लक्ष्य के अनुसार ही किसानों को योजना का लाभ उठाया जा सकता है |

योजना के तहत किस – किस फल को शामिल किया गया है ?

इस योजना के तहत आम, अमरुद, संतरा, अनार (टी.सी.), नींबू, मौसंबी, चीकू, मूनगा, सीताफल, बेर (बडेड) शामिल किया गया है | यह सभी फल समान्य दुरी तथा उच्च घनत्व वाले दोनों स्कीम के अंतर्गत है |

इस योजना का लक्ष्य क्या है ?

सामन्य दुरी के लिए

अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के लिए इन सभी जिलों अनुपपुर, अशोकनगर, बडवानी, बालाघाट, बैतूल, दमोह, छिंदवाडा, धार, गुना, डिन्डोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, मण्डला, नरसिंहपुर, नीमच, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, रतलाम, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, उज्जैन, टीकमगढ़, उमरिया से किसान आवेदन कर सकते हैं |

केवल अनुसूचित जनजाति के लिए यह जिले हैं बुरहानपुर, सागर, सतना, अलीराजपुर, आगरा, झाबुआ जहाँ से किसान आवेदन कर सकते हैं |

केवल अनुसूचित जाती के लिए यह जिले भिंड, भोपाल, देवास, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, शाजापुर जहाँ से किसान आवेदन कर सकते हैं |

उच्च घनत्व के लिए

अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के लिए इन सभी जिलों आगर, अनुपूर, अशोकनगर, बडवानी, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, छिंदवाडा, धार, गुना, डिन्डोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी, खण्डवा, खरगौन, मन्दसौर मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, रतलाम, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, उज्जैन, टीकमगढ़, उमरिया से किसान आवेदन कर सकते हैं |

केवल अनुसूचित जनजाति के लिए यह जिले अलीराजपुर , झाबुआ जहाँ से किसान आवेदन कर सकते हैं |

अनुसूचित जाति के लिए यह जिले भिंड, भोपाल, देवास, ग्वालियर, मुरैना, शाजापुर, जबलपुर, पन्ना तथा रीवा जहाँ से किसनावेदन कर सकते हैं |

आवेदन कहाँ करें

दी गई सभी सामग्री के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

ल,सब्जी एवं मसाले की खेती पर सब्सिडी हेतु कृषक पंजीयन (आवेदन) हेतु क्लिक करें

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें
Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

  1. मै रामकुशल प्रजापति पिता मोहन प्रजापति देवगढ जनपद पंचायत गोहपारू जिला शहडोल (मप्र )महोदय-मै टमाटर कि खेती करना चाहता हूँ मुझे अनुदान मिलेगा
    कृषक वर्ग – अनुसूचित जाति
    मो0 8518015858

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version