Home किसान समाचार 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर कृषि यंत्र बैंक की स्थापना करने के...

80 प्रतिशत की सब्सिडी पर कृषि यंत्र बैंक की स्थापना करने के लिए आवेदन करें

krishi yantra bank subsidy avedan

कृषि यंत्र बैंक स्थापना हेतु आवेदन

घर बैठे ले कृषि यंत्रों का लाभ | निजी कस्टम हायरिंग सेण्टर कैसे खोलें

कृषि जोत का आकार छोटा होने तथा कृषि यंत्रों के मूल्य अधिक होने के कारण किसान तथा ख़ास करके छोटे किसान और बटाईदार किसानों की पहुँच से कृषि यंत्र बाहर हैं जिसके चलते किसानों के कृषि कार्य समय पर नहीं हो पाते है | इसी को ध्यान में रखते हुए देश के सभी राज्यों में केंद्र प्रायोजित कस्टम हायरिंग योजना शुरू की गई है  इसमें किसानों के लिए ग्राम स्तर पर कृषि यंत्र सेंटर की स्थापना की जा रही है | जिसे किसान किराये पर सभी तरह के कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते हैं |

इसी योजना के तहत बिहार सरकार राज्य के सभी जिलों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना करने जा रही है | जिसे कोई भी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है | इसके लिए किसानों को कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए 40 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी | किसान समाधान इस योजना से जुडी सभी जानकारी लेकर आया है | 

कृषि यंत्र बैंक क्या है ?

किसानों को पर्याप्त मात्रा में कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी भी कृषि कार्य परम्परागत तरह से किये जा रहें हैं | कृषि यंत्रों की लागत अधिक होने के कारण सभी किसान के पास उपलब्ध नहीं हो पाता है | इसके लिए राज्य सरकार सभी जिलों में छोटे, बड़े, बटाईदार सभी तरह के किसानों के लिए गाँव स्तर, पंचायत स्तर तथा प्रखंड स्तर पर कृषि यंत्र सेंटर की स्थापना कर रही है | कृषि यंत्र सेंटर को ही कृषि यंत्र बैंक कहते हैं |

इस कृषि यंत्र बैंक में कौन – कौन से कृषि यंत्र रहेंगे ?

यह कृषि यंत्र बैंक में सभी तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध रहेंगे | सभी कृषि यंत्र बैंक एक समान नहीं है | ग्राम स्तर पर कृषि यंत्र बैंक में ट्रेक्टर के साथ ट्रेक्टर से चलने वाले यंत्र उपलब्ध रहेंगे | इससे बड़े कृषि यंत्र बैंक में ट्रेक्टर, हार्वेस्टर के अलवा सभी तरह के कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र उपलब्ध रहेंगे |

कृषि यंत्र बैंक पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी

राज्य सरकार किसानों को भाड़े पर कृषि यंत्र उपलब्ध करने के लिए चार तरह के कृषि यंत्र बैंक की स्थापना करने जा रही है | योजना के अंतर्गत 10 लाख , 25 लाख एवं 40 लाख रूपये की लागत से कस्टम हायरिंग हेतु कृषि यंत्र बैंक तथा  80 लाख रूपये की लागत वाले दो हाईटेक हब की स्थपना करेगी |

राज्य के कृषि विभाग के द्वारा इन सभी कृषि यंत्रों बैंक/हाईटेक हब की स्थापना पर 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है | इसके अलावा ग्राम स्तर पर भी कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की जानी है | ग्राम स्तर कृषि यंत्र की स्थपना 10 लाख रूपये की लागत से की जाएगी | इस पर राज्य के कृषि विभाग के द्वारा 80 प्रतिशत (यानी 8 लाख रूपये) की सब्सिडी दिए जाने का प्रबधन है  |

कृषि यंत्र बैंक लेने हेतु पात्रता

इस योजना का लाभ कोई भी प्रगतिशील कृषक उठा सकते हैं | कृषक को योजना का लाभ मात्र 40 प्रतिशत अनुदान वाले कृषि यंत्र बैंक/हाईटेक हब स्थापित करने के लिए दिया जायेगा | 10 लाख रूपये तक के इन दोनों कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने हेती 40 हार्स पवार तक के ट्रैक्टर पर 40 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान किया गया है |

कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के इच्छुक जीविका के ग्राम संगठन / आत्मा से संबद्ध फार्मर्स इंटरेस्ट ग्रुप / नाबार्ड एवं राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब / स्वयं सहायता समूह / पेक्स / व्यापार मंडल/ कृषि यंत्र निर्माता / उधमी /सी.एल.एफ.योजना का लभ प्राप्त कर सकते हैं |

कृषि बैंक स्थापना हेतु आवेदन

योजना के लिए पात्र किसान तथा किसान समूह जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन कर सकते हैं | आवेदक समूह को कम –से –कम एक वर्ष तक लगातार कृषि के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए | आवेदन का विहित प्रपत्र कृषि विभाग के बेवसाईट www.krishi.bih.nic.in या जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है |

इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

182 COMMENTS

    • सर इसके लिए आपको कृषि विभाग से आवेदन करना होगा | आवेदन आप ई-मित्र से या राज किसान पोर्टल से कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

    • सर अलग-अलग वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग है ? आप किस राज्य से हैं ? अपने जिले के कृषि विभाग से आवेदन करें |

    • जी सर सब्सिडी के लिए आवेदन हो गए इस बार आप दिए गए नम्बर पर या दी गई लिंक पर देखें या अपने ब्लॉक या जिले के के कृषि विभाग कार्यालय में सम्पर्क करें |

  1. उत्तर प्रदेश पीलीभीत में फार्म मशीनरी बैंक के लिए आवेदन करना चाहता हूं, क्या यह योजना अभी चल रही है, लक्ष्य कब तक बढ़ने की संभावना है मार्गदर्शन करें

    • सहायक कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) / उद्यान कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि (विस्तार) / उपनिदेशक उद्यान पर सम्पर्क करें |

  2. Hello sir,
    मैं सेओनि मध्यप्रदेश से हूं।मुझे टैक्टर और उसके सभी उपकरण चहिये था।जिसके लिये मुझे क्या करना होगा।अभी ऑनलाइन फर्म भर सकते है क्या सर।।
    8656934573

    • अभी ट्रेक्टर के लिए आवेदन नहीं हो रहे हैं, कुछ कृषि यंत्र पर हो रहे हैं , आप उनके लिए आवेदन कर सकते हैं |

    • जी अलग अलग किसान वर्ग के लिए अलग अलग होता है |आवेदन आप अपने यहाँ के कृषि विभाग में कर सकते हैं |

    • सभी वर्ग के लीये अलग अलग रहती है आप अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

    • अपने यहाँ के जिला कृषि विभाग में समपर्क करें | जब आवेदन होंगे तब जानकारी देंगे |

  3. सर में मुरली मनोहर चीकली गांव ,तहसील बड़नगर ,जिला उज्जैन से हूँ
    मुझे एक कल्टीवेटर ,एक पंजा और एक सिडिल चाहिए
    सब्सिडी पर

    9893743448

    • जी पहले आवेदन करना होगा | चयन होने के बाद ही आप खरीदेंगे तब सब्सिडी मिलेगी | खरीदने के बाद नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version