Home किसान समाचार स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए अभी आवेदन करें

स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए अभी आवेदन करें

स्ट्रॉ रीपर Straw Reaper अनुदान हेतु आवेदन

मध्यप्रदेश में ट्रैक्टर एवं अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन करें |
कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन करें

आधुनिक कृषि में खेती किसानों के कामों में कृषि यंत्रों का महत्त्व बढ़ता जा रहा है | फसल बुआई से लेकर कटाई तक किसानों को कई प्रकार के कृषि यंत्रों की आवशयकता होती है परन्तु यह किसान के लिए संभव नहीं है की वह सभी प्रकार के कृषि यंत्र खरीद सके | कई किसान तो किसी भी प्रकार का कृषि यंत्र खुद से खरीद पाने में असमर्थ हैं | ऐसे में सरकार द्वारा किसानों की मदद करने के लिए किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करवाती है | यह कृषि यंत्र सभी वर्ग के किसान ले सकते हैं | अभी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने हेतु किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं |

स्ट्रॉ रीपर (Straw Reaper) यंत्र

यह कृषि यंत्र एक साथ में तीन तरह के काम करता है काटना, थ्रेशिंग करना और पुआल साफ करना अथवा भूसा बनाना । स्ट्रॉ रीपर ट्रैक्टरों के साथ प्रयोग किया जाता है तो यह असाधारण काम करता है और ईंधन की खपत कम करता है। स्ट्रॉ रीपर कृषि यन्त्र का महत्त्व इसलिए भी अधिक हो जाता है क्योंकि आज के समय में फसल अवशेष, पराली आदि जलाने पर किसानों को दण्डित किया जा रहा है | साथ ही पराली जलाने से वातावरण को अधिक नुकसान भी हो रहा है इसलिए सभी सरकारों द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं |

स्ट्रॉ रीपर अनुदान के लिए योजना

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सब मिशन ओन एग्रीकल्चर (SMAM) के तहत स्ट्रा रीपर के लिए आवेदन मांगे गए हैं |  इस योजना में अभी सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं | स्ट्रा रीपर धान तथा गेहूं की पराली से भूसा बनाता है | यह ट्रेक्टर से ही संचालित होती है | योजना के तहत यह प्राबधान है की ट्रेक्टर चलित यंत्र अनुदान पर लेने के लिए कृषक के पास ट्रेक्टर होना जरुरी है | ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र किसी भी श्रेणी के कृषक  क्रय कर सकते है किन्तु ट्रेक्टर की आर.सी स्वयं के माता – पिता ,भाई -बहन अथवा पत्नी के नाम पर होना आवश्यक है। 

स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन कब करें  ?

मध्य प्रदेश के सभी जिले के किसान 18 दिसम्बर 2019 के दोपहर 12 बजे से 27 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं | इस बार  आवेदन 18 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच कभी भी कर सकते हैं | पहले आओ- पहले पाओ की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है | किसी दिन भी आवेदन करें सभी एक सामान रहेगा | अंत में लोटरी के द्वारा किसानों का चयन किया जायेगा |

लाटरी का चयन कब होगा ?

किसान के द्वारा आये हुये कुल आवेदन का चयन कम्प्यूटर से लाटरी के माध्यम से किया जाता है | लाटरी के माध्यम से वरीयता तय होने के बाद सूचि तैयार किया जायेगा | 28 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे से आनलाईन लाटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य अनुसार चयन कर सूचियां पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी |

किसान कृषि यंत्र सब्सिडी एवं आवेदन की पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिया गया विडियो देखें |

अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत  बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें |

स्ट्रॉ रीपर सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

17 COMMENTS

  1. हमने कई बार ट्राई किया कुछ नहीं मिलता सब पागल बनाने का तरीका सबसे टिट्रेशन नाम की है मिलता कुछ नहीं है ओबीसी वालों का नाम ही नहीं आता है

    • सर अभी कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए आवेदन चल रहे हैं आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं | सर कंप्यूटर से लोटरी तैयार कर किसानों का चयन किया जाता है | अधिक जानकारी के लिए आप भोपाल स्थित कृषि अभियांत्रिकी संचनालय कार्यालय में सम्पर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version