Home किसान समाचार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर पॉवर वीडर, नेपसेक स्प्रेयर एवं प्लास्टिक...

50 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर पॉवर वीडर, नेपसेक स्प्रेयर एवं प्लास्टिक मल्च लेइंग मशीन लेने हेतु आवेदन करें

power weeder plastic mulch machine napsak sprayer

पॉवर वीडर, नेपसेक स्प्रेयर एवं प्लास्टिक मल्च लेइंग मशीन अनुदान हेतु आवेदन

कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्रों की बढती हुई उपयोगिता को देखते हुए सरकार अधिक से अधिक किसानों को अलग-अलग तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनायें चला रही है | मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक कृषि यंत्रीकरण के तहत पॉवर वीडर, प्लास्टिक मल्च लेयिंग मशीन, नेपसेक स्प्रेयर कृषि यंत्रों अनुदान पर देने के लिए इच्छुक किसानों से आवेदन आमंत्रित किये हैं |

इन कृषि यंत्रों पर किसानों को दिया जाने वाला अनुदान Subsidy

पॉवर वीडर पर अनुदान

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पॉवर वीडर पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 50,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 63,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा |

प्लास्टिक मलच लेईंग मशीन

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पॉवर वीडर पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 40,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 50,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा |

नेपसेक/फुट/बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पॉवर वीडर पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 600 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 750 रुपये का अनुदान दिया जायेगा |

नेपसेक पॉवर स्प्रेयर

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पॉवर वीडर पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 8,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 10,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा |

इच्छुक किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु कब आवेदन कर सकते हैं ?

उद्यानिकी विभाग द्वारा अभी राज्य के 12 जिलों अनुपपुर, उमरिया, शहडोल, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, सिवानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी एवं निवाड़ी के लिए लक्ष्य जारी किये गए हैं |  किसानों से सभी आवेदन ऑनलाइन ही आमंत्रित किये गए हैं ऐसे में जो भी इच्छुक किसान इन यंत्रों को लेना चाहते हैं वह 23 जुलाई 2021 के दिन सुबह 11:00 बजे से आवेदन कर सकते है | यह आवेदन जिले के दिये हुए लक्ष्य के अनुसार किया जायेगा | आवेदन लक्ष्य से 10% अधिक तक आवेदन किया जा सकता है |

कृषि यंत्रो अनुदान पर लेने हेतु कहाँ आवेदन करें ?

दिए गए कृषि यंत्रों हेतु इच्छुक किसान आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं |

दिए गए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version