Home किसान समाचार 72,750 रुपये प्रति हेक्टेयर के अनुदान पर मखाने की खेती करने हेतु...

72,750 रुपये प्रति हेक्टेयर के अनुदान पर मखाने की खेती करने हेतु आवेदन करें

makhana farming anudan

अनुदान पर मखाने की खेती हेतु आवेदन

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उधानिकी की अलग-अलग फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है | इसके तहत बिहार राज्य सरकार मखाने का उत्पादन बढ़ाने के लिए मखाने के उन्नत किस्म के बीज एवं खेती पर अनुदान दे रही है | इस नई प्रजाति के बीज से राज्य में मखाने के उत्पादन में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है | राज्य सरकार के अनुसार अभी मखाना का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल है लेकिन जो नई प्रजाति के बीज दिये जाएंगे उसका उत्पादन 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है |

इन जिलों के किसान ले सकते हैं योजना का लाभ

मखाना की खेती बिहार के कुछ जिलों में ही की जाती है | जिसके चलते मखाना विकास योजना का क्रियान्वयन अभी इन 8 जिलों में ही किया जा रहा है | यह 8 जिल इस प्रकार है :- कटिहार, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, पुर्णिया, सहरसा, अररिया, पश्चिम चम्पारण

योजना के तहत किसानों को दिया जाने वाला अनुदान

राज्य में मखाना के उच्च प्रजाति का बीज उत्पादन, मखाना के उच्च प्रजाति के बीज का प्रत्यक्षण तथा क्षमता वर्धन के माध्यम से मखाना के उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से मखाना विकास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है | राज्य सरकार के अनुसार राज्य में मखाना की उन्नत प्रजाति के बीज की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 97,000 रुपये की लागत आती है | जिस पर किसानों को 75 प्रतिशत कि सब्सिडी दी जा रही है जो अधिकतम 72,750 रुपये है |

मखाना के उन्नत बीज के लिए राज्य के 8 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | लेकिन इस योजना के तहत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी | इसके अलावा सभी वर्गों के महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत भागीदारी रहेगी |

किसान कब कर सकते हैं आवेदन

अनुदान पर मखाने की खेती के लिए किसानों को उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा | राज्य के इच्छुक किसान 14/12/2021 से 24/12/2021 तक आवेदन कर सकते हैं | किसान पास के CSC सेंटर से या फिर horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | योजना के तहत अभी तक लगभग 500 किसान आवेदन कर चुके हैं |

अनुदान पर मखाने की खेती करने हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version