Home किसान समाचार किसान सब्सिडी पर मधुमक्खी पालन, प्रिजरवेशन यूनिट एवं संकर सब्जी उत्पादन के...

किसान सब्सिडी पर मधुमक्खी पालन, प्रिजरवेशन यूनिट एवं संकर सब्जी उत्पादन के लिए आवेदन करें

madhumakkhi palan- hybrid-sabji-Preservation unit

प्रजरवेशन यूनिट, मधुमक्खी पालन एवं सब्जी उत्पादन पर अनुदान

देश के किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही है | सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछलीपालन, एवं बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है | सरकार द्वारा फसलो उपरांत उपज के स्टोरेज के लिए यूनिट बानाने के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके | केंद्र सरकार द्वारा उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागबानी विकास मिशन (MIDH) चलाई जा रही है | योजना के कई घटक हैं जिसके तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान का प्रावधान किया जा रहा है | मध्यप्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागबानी विकास मिशन (MIDH) के तहत विभिन्न घटक के तहत आवेदन मांगे गए हैं |

MIDH एकीकृत बागबानी विकास मिशन पर अनुदान

एकीकृत बागबानी विकास मिशन (MIDH) का उद्देश्य फलों, सब्जियों, जड़ व कन्द फसलों, मशरूम, मसलें, फूल और काजू आदि के चौमुखी विकास कर किसानों की आय को बढ़ावा देना हैं | योजना के विभिन्न घटकों के तहत किसानों को अलग अलग सब्सिडी दी जाती है |

  • मधुमक्खी पालन के तहत किसानों को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान है |
  • स्टोरेज यूनिट के तहत किसानों को 35 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक का अनुदान किसानों को दिया जाता है |
  • सब्जियों की संकर किस्मों के उत्पादन के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान किसानों को दिया जाता है |

मधुमक्खी पालन, प्रजर्वेशन यूनिट, संकर सब्जी हेतु आवेदन

योजना
घटक
जिला
वर्ग
मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन – मधुमक्खी पालन सेट

MIDH

ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सीधी

सभी वर्ग 

होशंगाबाद, भोपाल, नीमच, बैतूल

सामान्य

मधुमक्खी पालन – पेटिका

MIDH

बैतूल, छतरपुर,पन्ना, दमोह

सभी वर्ग 

ग्वालियर, खण्डवा, आगर-मालवा, रायसेन, नीमच, होशंगाबाद, गुना, सीधी

सामान्य

दतिया

सामान्य/ अनुसूचित जाति 

मधुमक्खी पालन – छत्ते

MIDH

बैतूल, छतरपुर,पन्ना, दमोह

सभी वर्ग 

ग्वालियर, खण्डवा, आगर-मालवा, रायसेन, नीमच, होशंगाबाद, गुना, सीधी

सामान्य

दतिया

सामान्य/ अनुसूचित जाति 

फसलोपरांत प्रबंधन

प्रजरवेशन यूनिट (लो कास्ट)

MIDH

अलीराजपुर,अशोकनगर,आगर मालवा, इंदौर, उज्जैन, खण्डवा, खरगौन, गुना, ग्वालियर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, डिंडोरी, दतिया, दमोह, धार, नीमच, पन्ना, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, भोपाल, मंदसौर, मंडला, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर, सिंगरौली, सीधी, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, देवास, सीहोर, झाबुआ, शाजापुर, रीवा, सतना 

सभी वर्ग

   
सब्जी क्षेत्र विस्तार संकर (हाइब्रीड)

सभी सब्जीयां संकर (हाइब्रीड) MIDH

नीमच, आगर-मालवा, मंडला, गुना, बैतूल, सागर, मंदसौर, अशोकनगर, धार, भोपाल, सीहोर, छिंदवाड़ा, देवास, जबलपुर, खरगौन

सभी वर्ग

   

दतिया, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, रायसेन, टीकमगढ़,  सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, विदिशा, सीधी, 

सामान्य

   

डिंडोरी, बुरहनपुर, पन्ना, हरदा, होशंगाबाद, अलीराजपुर, रायसेन, सिंगरौली, दमोह, सीधी

अनुसूचित जनजाति

   

डिंडोरी, बुरहनपुर, दतिया, पन्ना, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, इंदौर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा,

अनुसूचित जाति

   
   
   
   

सब्सिडी हेतु आवेदन कब करें

मध्यप्रदेश राज्य के किसान लक्ष्य के अनुसार 11 अगस्त 2020 को दोपहर 11 बजे से आवेदन कर सकते हैं | उपरोक्त दिए गये जिलेवार लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किये जा सकते हैं |

हितग्राही हेतु चयन प्रक्रिया

  • कृषक को आधार नम्बर सहित ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है |
  • योजना का क्रियान्वन कृषक की निजी भूमि में किया जायेगा |
  • हितग्राही कृषक की रूचि व इच्छा रोपण में तथा रोपित किये जाने सब्जियों, जड़ व कन्द फसलों में होनी चाहिए |

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एकीकृत बागबानी विकास मिशन (MIDH) योजना का लाभ लेने के लिए फोटो, आधार नम्बर, खतोनी की प्रति, बैंक पासबुक एवं जाती प्रमाण पात्र होना चाहिए |किसान योजना से जुडी कसी भी तरह की जानकारी के लिए जिले के उप/सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग या विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं |

मधुमक्खी पालन, प्रजर्वेशन यूनिट, संकर सब्जी अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें

दी गई सभी सामग्री के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

मधुमक्खी पालन, प्रजर्वेशन यूनिट, संकर सब्जी अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version