Home किसान समाचार सब्सिडी पर पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के लिए 15 फरवरी...

सब्सिडी पर पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन

poly house and net house subsidy

पॉली हाउस एवं नेट हाउस अनुदान हेतु आवेदन

बाज़ार माँग के अनुसार हर समय बाग़वानी फसलों की खेती के लिए सरकार द्वारा सरंक्षित खेती को बढ़ाबा दिया जा रहा है | बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि, आंधी तूफ़ान, कीट-रोगों से फसलों को काफ़ी नुक़सान होता है, ऐसे में सरंक्षित खेती कर किसान अपनी उपज को इन प्राकृतिक आपदाओं से बचा सकते हैं | कई किसान सरंक्षित खेती कर अधिक मुनाफ़ा भी कमा रहे हैं जिससे संरक्षित खेती के तरफ किसानों का रुझान तेजी से बढ़ा रहा है | इसको देखते हुए सरकार किसानों को पॉली हाउस, नेट हाउस आदि पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही है |

हरियाणा सरकार राज्य में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए पॉली हाउस तथा शेड नेट पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही है | इसके लिए हरियाणा के उद्यानिकी विभाग ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं | पूर्व में भी हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को संरक्षित खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन माँगे गए थे जिसे किसानों के  बढ़ते रुझान के बाद एक बार फिर से आवेदन माँगे हैं |

इन ज़िलों के किसान कर सकते हैं आवेदन

बागवानी विभाग के द्वारा किसान भाईयों के संरक्षित खेती में रुझान को देखते हुए संरक्षित ढांचा निर्माण के लिए किसानों से आवेदन मांगे गये हैं | योजना के अनुसार हरियाणा के 21 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | यह 21 ज़िले इस प्रकार है :-

पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी, फतेहबाद, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, नूंह, नारनौल, रेवाड़ी सिरसा, यमुनानगर, पलवल, रोहतक व चरखीदादरी के किसान आवेदन कर सकते हैं |

सब्सिडी पर पॉली हाउस एवं नेट हाउस के लिए आवेदन कब एवं कहाँ से करें ?

हरियाणा के उध्यनिकी विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चूकी है, राज्य के किसान जारी लक्ष्य के विरुद्ध 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदकों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है | अगर उनके द्वारा आवेदन किया जाता है तो उनका पूर्व के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा | आवेदक का चयन पहले आव, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा | हरियाणा के किसान संरक्षित खेती के तहत पॉली हाउस तथा नेट हाउस के लिए उद्ध्यानिकी विभाग हरियाणा के पोर्टल http://polynet.hortharyana.gov.in/FarmerLogin.aspx से आवेदन कर सकते हैं | किसान अधिक जानकारी के लिए बाग़वानी सहायता केंद्र के टोल फ़्री नम्बर 1800-180-2021 पर सभी कार्य दिवसों पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं |

शेड हाउस और नेट हाउस सब्सिडी पर लगाने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

Notice: JavaScript is required for this content.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version