यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर चाहिए तो आवेदन करें - Kisan Samadhan
Home किसान समाचार यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर चाहिए तो आवेदन करें

यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर चाहिए तो आवेदन करें

krishi yantro par subsidy hetu aavedan

कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन

खेती में दिन प्रतिदिन मजदूरों के नहीं मिल पाने तथा अधिक मजदूरी से छुटकारा पाने के लिए कृषि कार्यों के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग करना उचित है जैसे धान तथा गेंहू को काटकर बंडल बना देने वाली मशीन | इस मशीन को रीपर बाइंडर कहते हैं जो फसल को 5 से.मी. ऊपर से काटकर बंडल बना देता है | जिसे आसानी से थ्रेस्रिंग किया जा सकता है |

दूसरा यंत्र सरकार दूसरी यंत्र क्लीनर – कम – ग्रेडर के लिए भी आवेदन मांगें गए है | पहले भी सरकार इन सभी यंत्रों पर आवेदन माँगा था जिसे दूसरी बार फिर से इस यंत्र के लिए मध्य प्रदेश कृषि विभाग आवेदन माँगा है | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

यह योजना किस राज्य के लिए है ?

 यह योजना पूरी तरह से मध्य प्रदेश राज्य के लिए है |

कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन कब करना है ?

 मध्य प्रदेश कृषि विभाग यह दोनों यंत्रों के लिए 20 अगस्त 2019 को दोपहर 12:00 बजे से आवेदन आमंत्रित किया है | इसके लिए राज्य के सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | किसान भाई कृषि यंत्रों के लिए आवेदन के लिए ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन करें |

रीपर बाइंडर और क्लीनर – कम – ग्रेडर के लिए कौन से किसान पात्र होगें ?

इन सभी कृषि यंत्रों के लिए सभी वर्ग तथा श्रेणी के किसान पात्र है | केवल वे ही कृषक पात्र होंगे जिन्होंने गत 5 वर्षों में उक्त यंत्रों के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया है |

रीपर बाइंडर और क्लीनर कम ग्रेडर पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

सभी वर्ग के किसानों को अलग अलग सब्सिडी दी जाती है यह किसानों को उनकी जाती के अनुसार एवं उनके पास कितनी भूमि है उसके अनुसार दी जाती है अतः किसान को कितनी सब्सिडी दी जाएगी यह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर देख सकते हैं |

रीपर बाइंडर और क्लीनर कम ग्रेडर सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

Notice: JavaScript is required for this content.

18 COMMENTS

  1. हमें तो किसी प्रकार की कृषि योजनाओं का लाभ नहीं मिलता

  2. सर मुझे ट्रेक्टर पर सब्सिटी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version