Home किसान समाचार 2,000 रुपये तक की डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख...

2,000 रुपये तक की डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च तक

diesel subsidy bihar

डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन

रबी मौसम वर्ष 2018 – 19 में सूखे की स्थिति के कारण किसानों ने डीजल पम्प सेट का प्रयोग कर सिंचाई की गई है | इसके कारण कृषि में लागत खर्च ज्यादा हो जाने के कारण राज्य सरकार ने किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने का फैसला किया है | इसके तहत राज्य सरकार किसानों को गेंहू , मक्का, दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जी, ओषधिय एवं सुगंधित पौध की सिंचाई के लिए डीजल पर सब्सिडी दिया जा रहा है | इसके लिए पहले राज्य सरकार ने 7 मार्च 2019 को अंतिम तारीख तय किया था , लेकिन किसानों अधिक आवेदन के लिए अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है | इसके लिए नई तारीख 15 मार्च 2019 रखी गई है | अभी तक डीजल अनुदान के लिए 17,83,210 किसानों ने आवेदन किया है | इसलिए आवेदन करने के लिए किसान समाधान पूरी जानकारी लेकर आया है |

यह योजना किस राज्य के लिए है ?

रबी फसल के लिए डीजल अनुदान बिहार राज्य सरकार दे रही हैं |

 डीजल अनुदान के लिए सब्सिडी कितना है ?

बिहार राज्य सरकार ने गेहूं के लिए 4 सिंचाई, मक्का के लिए 3 सिंचाई, दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की 2 सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दे रही है | रबी मौसम में गेंहू, मक्का, दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित की सिंचाई हेतु एक एकड़ क्षेत्र में एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल खपत अनुमान्य के आलोक में प्रति एक लीटर डीजल के क्रय करने पर 50 रु. अनुदान दिया जायेगा | इस प्रकार किसान डीजल पम्पसेट से एक एकड़ सिंचाई करने पर 500 रु. डीजल अनुदान का लाभ ले सकते हैं |

इसके लिए आवेदन कब से कब तक है ?

रबी फसल के लिए आवेदन 16 नवम्बर 2018 से 15 मार्च 2019 तक की अवधि तक है | इसके पहले अंतिम तारीख 7 मार्च तक था लेकिन अंतिम तारीख बढाकर 15 मार्च तक कर दिया गया है |

आवेदन कैसे करें ?

डीजल अनुदान के लिए सबसे पहले किसान को DBT में पंजीयन कराना जरुरी है | अगर पहले से किसान ने DBT में पंजीयन कराया है तो उसे दुबारा पंजीयन कराने की जरुरत नहीं है | DBT में पंजीयन कराने पर 13 अंकों का एक नंबर आएगा | इस नंबर के आधार पर किसान आनलाईन डीजल अनुदान के लिए फार्म भरें |

डीजल अनुदान आनलाइन आवेदन के लिए दिशा – निर्देश 

  1. कृषक को सूचित किया जाता है की अभी रबी मौसम के फसल के लिए यह योजना लागू है |
  2. आनलाईन आवेदन से पूर्व डीजल रसीद को JPEG (अर्थात फोटो) फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज 100 KB तक में रख लें |
  3. बटाईदार एवं स्वयं + बटाईदार की स्थिति में सिंचाई सत्यापन दस्तावेज को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज 100 KB तक में रख लें |
  4. आधार कार्ड से मोबाईल नंबर जुड़ा होना चाहिए तथा बैंक खाते से आधार नंबर जुड़ा होना चाहिए |
डीजल पर सब्सिडी लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें 
डी.बी.टी बिहार पर पंजीयन करने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version