Home किसान समाचार किसानों, पशुपालकों, भूमिहीन कृषि मजदूरों को दी गई 1124 करोड़ 92 लाख...

किसानों, पशुपालकों, भूमिहीन कृषि मजदूरों को दी गई 1124 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि

nyay yojana anudan rashi

न्याय योजना के तहत राशि का वितरण

आज के डिजिटल युग में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सीधे बैंक खातों में राशि अंतरित कर सहायता दी जा रही है। इस क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों, पशुपालकों, भूमिहीन किसान मजदूरों, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों, पशुपालक ग्रामीणों, महिला समूहों को राज्य में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत एक साथ राशि का वितरण किया गया। जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना के तहत राशि जारी की गई है | 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च के दिन एक कार्यक्रम में किसानों, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों, पशुपालक ग्रामीणों, महिला समूहों को कुल 1124 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की।

किस योजना के तहत कितनी राशि दी गई ?

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य के 20 लाख 58 हजार किसानों के खातों में चौथी किश्त के रूप में 1029 करोड़ 31 लाख रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किए। यह इस वर्ष योजना के तहत चौथी किश्त है जो किसानों के बैंक खातों में सीधे दी गई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के खातों में बीते दो वर्षों में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को आर्थिक सम्बल एवं न्याय देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3 लाख 55 हजार भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में भी मुख्यमंत्री ने 71 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि दूसरी किश्त के रूप में जारी की। राज्य में ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को अब 7 हजार रूपए की वार्षिक मदद देने का प्रावधान किया गया है। 

गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान किया। इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को अब तक 226.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10 करोड़ 91 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया गया।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version