Home किसान समाचार किसानों और बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क दी जाएगी कृषि ड्रोन पायलट की...

किसानों और बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क दी जाएगी कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग, यहाँ करना होगा आवेदन

krishi drone training

कृषि ड्रोन पायलट हेतु प्रशिक्षण

देश में कृषि क्षेत्र में आधुनिक मशीनों का उपयोग बढ़ाने, कृषि की लागत कम करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के उद्देश्य से सरकार कृषि में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार किसानों को ड्रोन की खरीदी पर भारी सब्सिडी के साथ ही प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों एवं बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन माँगे है। इच्छुक किसान ड्रोन पायलट ट्रेनिंग हेतु आवेदन कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान किसानों को कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग बिना किसी शुल्क के दी जाऐगी। इस स्कीम के तहत इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in  पर 13 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

किसान एवं युवा शुरू कर सकेंगे अपना व्यवसाय

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि ड्रोन की पायलट ट्रेनिंग देने की बेहतर और कारगर योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा एवं किसान प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकते है। इसके तहत प्रशिक्षण लेकर कृषि की पैमाइश एवं अन्य कार्य सुचारू ढंग से कर सकते हैं। इस योजना से युवा एवं किसान न केवल तकनीकी प्रशिक्षण में दक्ष होंगे बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।

यह व्यक्ति कर सकते हैं ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन

कृषि ड्रोन की पायलट ट्रेनिंग के लिए आवेदन के लिए किसान व बेरोजगार युवा की आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता दसवीं, वैध पासपोर्ट एवं सी.एच.सी. या ए.पी.ओ. के मैम्बर होना अनिवार्य है। कृषि मंत्री ने बताया कृषि क्षेत्र में चयन की प्रक्रिया के लिए विभागीय निर्देशानुसार अभ्यर्थी की आयु, शैक्षणिक योग्यता, सी.एच.सी./ ए.पी.ओ. में अनुभव एवं कृषि अनुभव के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा।

ट्रेनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान एवं युवा संबंधित जिलों के सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version