Home किसान समाचार किसानों को 3000 रुपये दिए जाने वाली पेंशन योजना लागू, जुड़ने के...

किसानों को 3000 रुपये दिए जाने वाली पेंशन योजना लागू, जुड़ने के लिए इस तरह करें आवेदन

PM Narendra modi inaugurates Kisan Mandhan Yojna

किसान पेंशन योजना (PMKMY) हेतु आवेदन

सरकारी नौकरी की तरह ही अब किसानों को पेंशन की शुरुआत कर दी गई है | इसके तहत किसानों को 60 वर्ष के बाद प्रति माह 3,000 रुपया दिया जायेगा | यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है | किसानों की वर्षों पुरानी मांग थी की सरकारी नौकरी की तरह ही किसानों को भी बुढ़ापे का सहारा चाहिए | इसी के तहत देश के सभी राज्य तथा केंद्र शासित राज्यों के लिए किसान मानधन योजना की शुरुआत कर दी गई है | झारखंड की राजधानी रांची में इस योजना की शुभारम्भ प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है | उन्होंने बताया है की प्रधानमंत्री मानधन योजना से देश के 5 करोड़ लघु और सीमांत किसानों का जीवन सुरक्षित होगा |

योजना को चलाने तथा पेंशन देने की व्यवस्था भारतीय जीवन बीमा निगम को दिया गया है | योजना के तहत कुछ नियम और शर्ते है जो सभी किसनों पर एक समान लागु होते हैं इसलिए किसान समाधान इस योजना की पूर्ण जानकारी लेकर आया है |

पेंशन योजना के अंतर्गत कौन–कौन से किसान आयेंगे ?

किसान मानधन योजना देश के सभी राज्य तथा केंद्र शासित राज्यों में लागु कर दिया गया है | इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को शामिल किया गया है | इसके लिए किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए |

पेंशन स्कीम से जुड़ने के लिए फीस तथा प्रीमियम कितनी है ?

यह स्कीम बिल्कुल फ्री है किसान के पंजीयन करने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है | इसके अलावा पीएम किसान मानधन योजना का पंजीयन के लिए कामन सर्विस पर लगने वाला 30 रु.की फीस भी सरकार हो देगी |

मानधन योजना में प्रीमियम के तौर पर सभी आयु उम्र के व्यक्ति पर अलग – अलग रहेगी | स्कीम के तहत 55 से 200 रुपये तक का प्रीमियम किसान को प्रतिमाह देना होगा | 18 वर्ष के आयु वर्ग के किसान को 55 रुपया प्रति माह , 29 वर्ष उम्र के व्यक्ति को 100 रुपया तथा 40 वर्ष उम्र के व्यक्ति पर 200 रुपया की प्रीमियम देना होगा | इस तरह अलग – अलग आयु वर्ग के लिए प्रीमियम भी अलग –अलग रहेगा |

पेंशन योजना पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज ?

 18 से 40 वर्ष के कोई भी महिला या पुरुष या दोनों (पति – पत्नी) अपने पास के कामन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट या जनधन खाते की पास बुक लेकर जाना होगा | सेंटर पर बैठा अधिकारी आप की उम्र के हिसाब से योगदान की रकम बताएगा |

पहला योगदान आवेदक को नगद करना होगा | इसके बाद आपका यूनिक किसान पेंशन अकाउंट और आपका किसान कार्ड प्रिंट कर दिया जाएगा | योजना की शुरुआत से पहले ही 13.7 लाख किसान जुड़ चुके हैं |

अगर किसान की मृत्यु पहले हो जाती है तो क्या होगा ?

पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाने पर दोनों में से कोई भी इसे 60 वर्ष तक जारी रख सकता है | इस योजना के तहत 60 वर्ष के बाद उस व्यक्ति को 3,000 रुपया प्रति माह मिलेगा |

योजना को बीच में छोड़ने पर क्या होगा ?

अगर किसान किसी कारण इस योजना को छोड़ना चाहता है तो उसे जमा पूंजी का ब्याज जोड़कर एक बार में ही ऐड कर दिया जायेगा | इसका मतलब यह हुआ की किसान कभी भी इस योजना को बीच में छोड़ सकता है |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version