Home किसान समाचार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को जल्द दिए जाएंगे 23...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को जल्द दिए जाएंगे 23 करोड़ 68 लाख रुपये

fasal bima yojna claim will be given

फसल बीमा योजना राशि का भुगतान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिस किसान का फसल का नुकसान हुआ है उन किसानों को इस माह फसल बीमा का पैसा दे दिया जायेगा | यह बात राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा है उन्होंने जानकारी दी है कि फसल बीमा के अंतर्गत राजस्थान के किसानों को 23 करोड़ 68 लाख रुपये दिए जाएंगे |

खरीफ 2018 एवं रबी 2018-19 फसल बीमे का होगा भुगतान

कृषि मंत्री श्री कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे | उन्होंने जानकारी दी है कि खरीफ 2018 तथा रबी 2018–19 की शेष बीमा क्लेम का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा | जिसमें खरीफ की 11 करोड़ 99 लाख रूपये की राशि तथा रबी की 11 करोड़ 69 लाख रूपये सहित कुल 23 करोड़ 68 लाख रूपये का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा |

इन जिलों के किसानों को दी गई फसल बीमा की राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधान के अनुसार जालौर जिले में खरीफ 2017 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 198 करोड़ 12 लाख रूपये का बीमा क्लेम 2 लाख 9 हजार कृषकों को दिया गया है | जिसमें अतिवृष्टि से हुए नुकसान का बीमा क्लेम भी सम्मिलित है | कृषि मंत्री ने बताया कि 2017–18 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 22 करोड़ 53 लाख रुपए का बीमा क्लेम 30 हजार एक सौ दस कृषकों को दिया गया |

कृषि मंत्री ने बताया कि खरीफ 2018 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 254 करोड़ 66 लाख रूपये का बीमा क्लेम 1 लाख 89 हजार कृषकों को दिया गया है | खरीफ 2018 में जालौर जिले में 5 हजार 959 कृषकों का 11 करोड़ 99 लाख रूपये का बीमा क्लेम दिया जाना शेष है जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है | रबी 2018 – 19 में कुल 11 करोड़ 69 लाख रूपये का बीमा क्लेम देय है जिसके भुगतान की कार्यवाही बीमा कम्पनी द्वारा की जा रही है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

4 COMMENTS

  1. मै राजस्थान बाड़मेर जिले के ARTHANDI गाव से हुँ हमारे यहाँsbi बैंक Khandap शाखा वहा पर kcc का मना कर रहे है की नही बनाते एसे kcc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version