Home किसान समाचार 80 लाख किसानों के बैंक खातों में दी गई सम्मान निधि योजना...

80 लाख किसानों के बैंक खातों में दी गई सम्मान निधि योजना की 2000 रुपये किश्त

samman nidhi yojna kisht

पीएम सम्मान निधि योजना में 2000 रुपये की किश्त जारी

सम्पूर्ण भारत देश में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन किया गया है | लॉक डाउन के चलते गरीब लोगों के पास पैसे की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के तहत 1.70 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है | इसके साथ ही किसानों के लिए पहले से चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों सहायता देने के लिए सरकार ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही 2000 रुपये की किश्त देने की घोषणा की थी | जिससे किसानों के पास भी पैसों की कमी न हो | केंद्र सरकार इसके तहत 8.7 करोड़ किसान परिवार को अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक किश्त देगी जिसमें से सरकार ने 80 लाख किसान परिवार के लिए किश्त जारी कर दी है |

80 लाख किसान परवारों को 2000 रूपए की किश्त जारी

देश के केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंग तोमर ने यह जानकारी दी उन्होंने कहा की कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा किसानों को एक और राहत दी गई है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज देश के 80 लाख किसानों को, प्रति किसान 2000 रूपए की किश्त जारी कर दी गई है | 1600 करोड़ रुपये की राशी सीधे किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से अंतरित कर दी गई है | साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है की जल्द ही अन्य किसानों के बैंक खतों में भी किश्त जमा कर दी जाएगी |

जैसा कि योजना के अनुसार वर्ष 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान परिवार को तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते है | योजना का पहला वर्ष पूरा हो जाने के बाद दूसरा वर्ष शुरू हो गया है | अभी तक देश में लगभग 9 करोड़ किसान परिवार इस योजना के तहत पंजीकृत हैं जिन्हें 2 हजार रुपये की किश्त दी जा रही है | अब जो किसानों को किश्त दी जा रही है वह वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत है | जिन किसानों को अभी किश्त नहीं मिली है वह अभी इन्तजार करें सभी लाभार्थी किसानों को जल्द ही किश्त हस्तांतरित कर दी जाएगी |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

17 COMMENTS

    • आप अपने जिले के कृषि विभाग में या पशु पालन विभाग में या कृषि विज्ञानं केंद्र पर जानकारी लें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version