Home विशेषज्ञ सलाह यदि आप एलोवेरा की कृषि करने का सोच रहें है तो पहले...

यदि आप एलोवेरा की कृषि करने का सोच रहें है तो पहले जानें यें महत्वपूर्ण बातें

एलोवेरा की कृषि के लिए महत्वपूर्ण बातें

वैसे तो एलोवेरा की खेती करना लाभकारी है बहुत से किसान एलोवेरा की खेती करके बहुत लाभ भी कमा रहें हैं, इसके बावजूद भी बहुत से किसान ऐसे हैं जो ऐलोवेरा की कृषि तो करना चाहते हैं पर कर नहीं पा रहें हैं क्योंकि भारत में एलोवेरा के विक्रय हेतु खुला बाजार उपलब्ध नहीं हैं | अनेक किसान फोन और मैसेज से एलोवेरा की कृषि एवं उसका विक्रय कंहा करे यह जानकारी मांगते हैं |

पिछले कुछ वर्षों में एलोवेरा के प्रोडक्ट की संख्या तेजी से बढ़ी है। कॉस्मेटिक, ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर खाने-पीने के हर्बल प्रोडक्ट और टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भी इसकी मांग बढ़ी है। यह तो सच हैं मांग तो बढ़ी है पर अभी तक किसानों को अच्छे से नहीं पता उसे बेचना किस प्रकार है और कैसे है |

तो आज हम आपको इस सम्बन्ध में कुछ जानकारी उपलब्ध कराते हैं |

किसान भाई एलोवेरा को दो प्रकार से बेच सकते हैं

  1. पत्तियां बेचकर
  2. पल्प बेचकर

अधिकांश किसान जो एलोवेरा की कृषि कर रहें है उन्होंने पहले से ही किसी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट कर लिया होता है उसके अनुसार उनकी उपज तैयार होने के बाद वो कंपनियां उनसे एलोवेरा की पत्तियां खरीद लेती हैं I कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्होंने एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगा ली है और वे स्वयं ही एलोवेरा का पल्प निकाल कर कंपनियों को कच्चे माल के रूप में बेच रहे हैं I

 जानें वो कोन सी कंपनियां हैं जिन्हें एलोवेरा की आवश्यकता होती है

  1. पतंजलि, डाबर, बैद्यनाथ, रिलायंस कई बड़ी कंपनियां हैं जिन्हें बड़ी मात्रा में एलोवेरा की जरुरत होती है एवं बहुत सी ऐसी छोटी कंपनियां है जो एलोवेरा की पत्ती से पल्प निकालकर अन्य बड़ी कंपनियों को बेचती है |
  2. आजकल हर्बल दवा बनाने वाली कंपनियों में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है |
  3. हेल्थकेयर, कॉस्मेटिक और टेक्सटाइल में भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है |

शुरुआत में किसानों के लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर खेती करना अधिक फायदेमंद होता है, कंपनियां किसानों से सीधे पल्प या पत्तियां दोनों में से किसी को भी खरीद सकती हैं यह किसान और कम्पनी के मध्य हुए कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भर करता है |

वैसे यदि किसान भाई चाहें तो वे स्वयं ही पल्प निकालने या सीधे प्रोडक्ट बनाने का काम कर सकतें हैं I पल्प निकालकर बेचने पर 4 से 5 गुना ज्यादा मुनाफा होता है | एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान भी ट्रेनिंग देता है | एवं सम्बंधित राज्यों की विभिन्न एजेंसीयां भी समय समय पर ट्रेनिंग देती रहती हैं |

अनुमानित आय एवं व्यय

  • एक एकड़ में प्रथम वर्ष में 80 हजार से लेकर 1 लाख की अनुमानित लागत आती है
  • 4 से 7 रुपए किलो तक एलोवेरी की पत्तियां बिकती हैं यह दर किसान एवं कंपनी के मध्य हुए समझोते पर निर्भर करता है जबकि 3-4 रुपए प्रति पौधा मिलता है नर्सरी में एवं पल्प की अनुमानित कीमत 20-30 रुपए प्रति किलो है I
  • यदि खेती पूर्णतया वैज्ञानिक तरीके से की जाती है तो विशेषज्ञों के अनुसार एक एकड़ में करीब 15  हजार से 16 हज़ार तक पौधे लगते हैं।

 

Notice: JavaScript is required for this content.

57 COMMENTS

    • सर आप अपने जिले के उद्यानिकी विभाग या सरकारी नर्सरी ya या जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें | वहां आपको खेती की पूरी जानकारी मिल जाएगी |

  1. सर एलोवेरा की खेती करना है कहां से मिलेगा बेचना किसको है सर मुझे पूरी जानकारी दें और मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मुझसे संपर्क करें 9753217287

  2. सर मेरा नाम CM SWAMI ह मै बिकानेर (राज.) से हु मुझे एलोवेरा कि खेती के बारे मे जानकारी चाहिए 4 एकङ मे कुल लागत , बचत , तरीका
    ph. No. – 6367816684

  3. श्रीमान जी,
    सादर नमस्कार !
    मै, प्रवीण ठाकुर ग्राम औंता जिला जालौन (बुंदेलखंड )उत्तर प्रदेश से हूं
    मै एलोवेरा की खेती करना चाहता हूं |
    मेरे आसपास इस प्रकार की खेती के बारे में कोई किसान भाई जागरूक नहीं है |इस प्रकार की खेती करना तो बहुत दूर कोई इसके बारे मे सोचता तक नहीं है |
    अतः आपसे निवेदन है कि उचित मार्गदर्शन करने की कृपा करे
    भवदीय
    प्रवीण ठाकुर
    संपर्क 9695857843

  4. सर ,
    मुझे भी एलोवेरा की खेती करनी हैं मेरा नाम विवेक कौशिक हैं। मैं मथुरा का रहने वाला हु। मुझे इस खेती के बारे मे पूरी जानकारी दे। कि कैसे खेती होती हैं। और यह कैसे और किसे बेचना हैं। और इसके मूल्य क्या रहेगा।
    सर,
    मुझे मेरे व्हाट्सएप्प पर सम्पर्क करें।
    मोबाइल नम्बर— 9761638191
    धन्यबाद

  5. सर मुझे एलोवेरा की खेती करनी है जो भी कंपनी खरीदना चाहती है एलोवेरा को मुझसे संपर्क करें 9026229637

  6. Dear sir mujhe Aloe Vera ki kheti karni hai kripya Mujhe aloe vera ki kheti ki training aur kon konsi company ka एलोवेरा को खरीदती है उनके कांटेक्ट नंबर yeah मुझे कॉल कर सकते हैं 7895417026

  7. Dear sir mujhe Aloe Vera ki kheti karni hai kripya Mujhe aloe vera ki kheti ki training aur kon konsi company ka एलोवेरा को खरीदती है उनके कांटेक्ट नंबर yeah मुझे कॉल कर सकते हैं 97 198 905 90

  8. नमस्कार दोस्तों,,,,, एलोवेरा के पौधों के लिए आप हमें सम्पर्क कर सकते हो। उच्च प्रजाति उचित मूल्य में उपलब्ध हैं।
    पवन कुमार
    9549862965

  9. ,सर एलोवेरा की खेती करने एवं उसे बेचन का सही तरीका बताय। आपकी अ।तिकृपा होगी।। सतीश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version