back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमकिसान समाचारऐसा करेंगे तो नहीं देना होगा किसान पेंशन योजना के लिए...

ऐसा करेंगे तो नहीं देना होगा किसान पेंशन योजना के लिए प्रीमियम

किसान पेंशन योजना

नई सरकार की सबसे बड़ी योजना किसान पेंशन योजना है | इस योजना के तहत देश के लघु एवं सीमांत किसान को 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक 3,000 रूपये की पेंशन दी जाएगी | सरकार ने यह योजना जारी करते हुये बताया गया था की अगले 3 वर्ष में इस योजना से लगभग 5 करोड़ किसान जुड़ेंगे तथा इससे लगभग 10,770 करोड़ रूपये का सरकार पर बोझा आएगा | योजना में राज्य तथा केंद्र सरकार की समान रूप से भागीदारी है | इस योजना का प्रीमियम तीन क्षेत्रों में बता हुआ है | एक भाग किसान देगा तथा उतना ही केंद्र तथा राज्य सरकार प्रीमियम का भुगतान करेगा |

इस योजना में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की किसान का प्रीमियम का भुगतान कैसे होगा तथा कितना होगा | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

किसान पेंशन योजना में कौन शामिल होगा ?

इस योजना के अंतर्गत देश वे सभी किसान लघु एवं सीमांत के साथ – साथ उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होगा | यह उन सभी किसानों के लिए भी है जिनके पास भूमि है या नहीं है | 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसानों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है |

यह भी पढ़ें:  तरबूज की खेती से किसान कमा रहे हैं लाखों रुपये का मुनाफा

किसान पेंशन योजना का प्रीमियम क्या है ?

यह योजना देश में सामान रूप से लागु किया गया है | इसका प्रीमियम किसान के साथ राज्य तथा केंद्र सरकार दोनों मिलकर देगी | सरकार ने 29 वर्ष की आयु को औसत आयु माना है जिसके तहत एक 100 रुपये मासिक प्रीमियम के रूप में जमा करना होगा | अगर किसी किसान की उम्र 29 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से ज्यादा है तो उसका प्रीमियम कम लगेगा और 29 वर्ष से ज्यादा है तो उसका प्रीमियम ज्यादा लगेगा | लेकिन सरकार के तरफ से यह नहीं बताया गया है की 29 वर्ष से कम आयु वाले किसान का प्रीमियम कितना होगा तथा 29 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले किसान का प्रीमियम कितना होगा |

केंद्रीय कृषि मंत्री ने 1 जून को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुये सभी राज्य के कृषि मंत्री को निर्देश किया है की जिस किसान को पीएम – किसान के तहत पैसा आएगा अगर वह यह चाहता है की उसक पैसा उस योजना का माध्यम से किसान पेंशन योजना का प्रीमियम के रूप में दिया जाए तो उसे एसा किया जाए | इसका मतलब यह हुआ की किसान को अलग से प्रीमियम नहीं देना होगा बल्कि पीएम – किसान में दिया हुआ वर्ष का 6,000 रूपये में से ही किसान पेंशन का पैसा दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें:  आम, अमरूद और लीची को कीटों से बचाने के लिए सरकार दवा छिड़कने के लिए देगी अनुदान
इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News