28.6 C
Bhopal
गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमकिसान समाचारइस मशीन से मात्र 1 घंटे में लगेगी एक एकड़ क्षेत्र...

इस मशीन से मात्र 1 घंटे में लगेगी एक एकड़ क्षेत्र में धान, किसानों को मिलेगा अनुदान

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की मदद से लगभग 1 घंटे में एक एकड़ क्षेत्र में धान की रोपाई की जा सकती है। जिससे धान फसल की लागत और समय में कमी आती है और उत्पादन भी बढ़ता है। सरकार द्वारा किसानों को पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की खरीद पर अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

धान खरीफ सीजन में लगाई जाने वाली मुख्य फसल में से एक है। पूरे देश में खरीफ सीजन के दौरान धान की खेती प्रमुखता से की जाती है। सामान्यतः धान की रोपाई किसानों के द्वारा हाथों से की जाती है जिसमें अधिक मजदूर के साथ ही अधिक समय भी लगता है। जिससे धान उत्पादन की लागत भी बढ़ती है। ऐसे में धान की लागत कम करने के साथ ही उत्पादन बढ़ाने के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का विकास किया गया है। इस मशीन से किसान कम समय में वैज्ञानिक तरीके धान की रोपाई आसानी से कर सकते हैं। जिससे धान का उत्पादन भी बढ़ता है।

अधिक से अधिक किसान पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा इस मशीन पर अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे किसानों को धान की रोपाई में मदद मिलेगी और उनकी उत्पादकता भी बढ़ेगी।

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई के लाभ

कृषि अभियांत्रिकी विभाग, जबलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की मदद से मात्र 1 घंटे में एक एकड़ क्षेत्र में धान की रोपाई की जा सकती है और एक दिन में लगभग 8 एकड़ रकबे में धान की रोपाई की जा सकती है। इससे किसानों को समय और श्रम दोनों की बचत होती है। साथ ही इस मशीन के उपयोग से धान के पौधों की कतार दूरी निश्चित करना संभव होता है, जिससे फसल की उत्पादकता बढ़ती है।

यह भी पढ़ें:  यहाँ से किसानों को मात्र 1 रुपए में मिल रहे हैं खेती के लिए गुणवत्ता युक्त पौधे

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के उपयोग के लिए सर्वप्रथम धान लगाने से 16 दिन पहले मैट टाइप नर्सरी बनाई जाती है, जिसका साइज 1 फुट बाय 2 फुट होता है। जब धान का रोपा 15 दिन से अधिक का हो जाता है, तो नर्सरी को निकाल लिया जाता है और मशीन में धान के पौधों को सुव्‍यवस्थित रखकर तैयार खेतों में रोपाई कार्य किया जाता है।

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर कितना अनुदान मिलता है।

सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। जिनके तहत किसानों को पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। किसान योजना का लाभ लेने के लिए अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारों के द्वारा समय-समय पर कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन मांगे जाते हैं, जब किसान आवेदन कर योजना के तहत पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान पर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  किसान इस तरह करें नैनो डीएपी खाद का उपयोग, कम लागत में मिलेगा बेहतर उत्पादन
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

6 टिप्पणी

    • सर दो प्रकार के पैडी ट्रांसप्लांटर आते हैं जिसमें एक को मैनुअली हाथों से धकेलकर चलाया जाता है। और एक को बैठकर चलाया जाता है। दोनों की कीमत 1.5 लाख से 4 लाख के लगभग तक होती है। इस पर आप अनुदान का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आवेदन मांगे जाते हैं जब आवेदन करें। प्राइस एवं अन्य जानकारी के लिए आप अपने यहाँ के डीलर से संपर्क करें।

    • सर महिंद्रा सहित अन्य कंपनी के द्वारा पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन बनाई जाती है। आप अपने यहाँ के डीलर से संपर्क करें। हरियाणा में कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए https://agriharyana.gov.in/Default पर पंजीयन करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News