back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहसरकारी / प्रमाणित बीज कहाँ से एवं कैसे प्राप्त करें |

सरकारी / प्रमाणित बीज कहाँ से एवं कैसे प्राप्त करें |

सरकारी / प्रमाणित बीज कहाँ से एवं कैसे प्राप्त करें |

प्रमाणित बीज के उपयोग से किसान अपनी फसल की उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं साथ ही लगत भी कम कर सकते हैं | खरीफ फसल की बुवाई शुरू हो गयी है इस वर्ष मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वर्षा अच्छी रहने की उम्मीद है, इस कारण आप लोग भी खरीफ फसल की बुवाई अधिक से अधिक करना चाह रहे होंगे | किसी भी फसल के बोने के पहले किसान भाई बीज के बारे में सबसे जायदा सोचतें हैं |

किसान भाई आज आप को बताएँगे की सरकारी बीज कैसे प्राप्त करें ? किसान भाई आप लोग एक बात को ध्यान में रखें की अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग विभागों में सरकारी बीज मिलता है | बिहार में किसी भी जिले के ब्लाक में मिलेगा जिसमे बिहार के प्रतेक ब्लाक में एक किसान सल्ह्कार नियुक्त है, उनसे संपर्क करके आप बीज प्राप्त कर सकते है |

यह भी पढ़ें:  किसान इस साल धान के खेतों में डालें यह खाद, मिलेगी बंपर पैदावार

इसके लिए आप को एक फॉर्म भरना परेगा और उसके बाद बीज की कीमत भी आप को देनी होगी | साथ में फार्म के साथ एक बैंक खता , खसरा नंबर का फोटोकॉपी लगाना पड़ेगा | किसान भाई एक बात का ध्यान रखें कि आप के द्वारा जो पैसा लिया जायेगा उस पैसे को बाद में आप के द्वारा दिए हुए बैंक खाते में लौटा दिया जायेगा |

मध्यप्रदेश में 

मध्य प्रदेश में किसान भाई आप को ब्लाक या तहसील जाने की जरुरत नहीं है | आप के गांव का एक ग्राम सेवक होगा, उसके पास ही आप के गांव के लिए बीज उपलब्ध रहता है | आप उस ग्रामसेवक के पास जाकर एक फार्म भरें तथा ग्राम सेवक के द्वारा माँगा गया बीज की कीमत आप को देना होगा | किसान भाई एक बात को ध्यान दें की आप को बिहार की तरह पैसा वापस नहीं किया जायेगा | लेकिन आप को जो बीज दिया जायेगा वह बाजार से कम कीमत और अच्छी बीज मिलेगा |

यह भी पढ़ें:  किसान अधिक उत्पादन के लिए इस तरह करें धान की नर्सरी तैयार

एक बात और ध्यान देने की है की ग्राम सेवक के पास जितना बीज आ जाता है वह लौट कर नहीं जाता है | इस लिए ग्रामसेवक कम बीज लाता है | क्यों की किसानों के द्वारा बीज नहीं लेनें पर ग्राम सेवक को नुकसान होता है | आप से अनुरोध है की आप लोग ग्रामसेवक के पास जाकर अपना नाम दर्ज करवाए की आप को कितना बीज की आवश्यकता है | क्यों की जितना आप को बीज की जरुरत है उतना ही ग्रामसेवक बीज लेकर आयेगा | सरकार के द्वारा किसानों के लिए बीज भेज दिया गया है | आप लोग सरकारी / प्रमाणित को प्राप्त कर सकते हैं |

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

46 टिप्पणी

    • जी यदि आपको अच्छी पौध चाहिए तो जिले में यह तहसील के उद्यान विभाग में संपर्क करें | आपको उन्नत किस्म के पोध वहां मिल जायेंगे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News