प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के लिए आवेदन कहाँ करें
बजट वर्ष 2019 – 20 की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है | केंद्रीय स्तर पर इस तरह का पहली योजना है जिसमें किसान को सीधे राशि दी जा रही है | योजना के अनुसार वर्ष 2019 – 20 में देश के करीब 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपया बैंक खतों में दिया जायेगा | यह राशि 3 किश्त में 2,000 रुपए के रूप में दी जानी है |
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की योजना को पिछले वर्ष 1 दिसम्बर से लागु किया गया है | जिसके अनुसार पहली किश्त मार्च माह में देना होगा जिससे किसानों को योजना का पहला लाभ 31 मार्च तक मिल सके | इसके लिए 20,000 करोड़ रुपया जारी किया गया है | यह राशि 75,000 करोड़ रुपया के अतरिक्त है | इसके बाबजूद यह प्रश्न बना हुआ है की किसान आवेदन कहाँ करेगा, कैसे करेगा ? किसान समाधान आपको बताएगा की आप आवेदन कहाँ एवं कैसे कर सकते हैं ?
आवेदन कहाँ करना होगा ?
किसानों के यह साफ कर देना चाहते हैं कि उन्हें अभी किसी प्रकार का पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है और न ही कहीं पर भी आवेदन करने की जरुरत है | सरकार के पास सभी किसानों का डाटा है | सरकार उसी के अनुसार आप के बैंक खतों में पैसा भेज देगी | इसके बाबजूद किसान केवल DBT जाकर में पंजीयन करा दें | जिस किसान का DBT पर पंजीयन है उसे कुछ भी करने की जरुरत नहीं है | बहुत से राज्यों में अभी डी.बी.टी. की वेबसाइट सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई है | अत; उन किसानों को अभी कुछ करने की आवश्यकता नहीं हैं | किसान भाई एक काम जरुर करें की वह अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से जरुर जुड़वां लें |
किसी किसान ने DBT में पंजीयन नहीं कराया है तो क्या करे ?
अगर किसी राज्य के किसान अभी तक DBT में पंजीयन नहीं कराया है तो उसे तुरंत अपने राज्य के DBT में पंजीयन कराएँ | इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की DBT में पंजीयन कराने से पहले बैंक खाता को आधार नंबर से जुड़वाँ लें | केवल उसी खाता को मान्यता दिया गया है जिसका आधार नुम्बर से जुड़ाहो |
पंजीयन कहाँ से होगा ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के 50 लाख किसानों का डाटा केंद्र सरकार को भेज दिया है | इसके बाद दूसरी सूचि 25 फरवरी तक भेजेगी | इस लिए उत्तर प्रदेश के सभी किसान जल्द से जल्द DBT में पंजीयन कराएँ | मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के लिए पूरी प्रक्रिया नहीं आई है | अभी उम्मीद यही की जा रही हैं की यहाँ की सरकार उनके पास उपलब्ध डाटा ही उपयोग करेगी |
उत्तरप्रदेश राज्य के किसान PM-Kisan योजना में पंजीयन के लिए क्लिक करें
बिहार राज्य के लिए बिहार सरकार ने DBT पोर्टल जारी किया है | बिहार के किसान इस पोर्टल पर 8 फरवरी से पंजीयन करायें | याद रहे पहले बैंक खाता को आधार नंबर से तथा आधार नुम्बर को वैलिड नम्बर से जुड़ा होना चाहिए |
बिहार राज्य में PM- kisan योजना में पंजीयन के लिए क्लिक करें
कृषि डी.बी.टी. पोर्टल पर पंजीयन के लिए क्लिक करें
किसान कहाँ से पंजीयन कराएगा ?
बिहार में नये किसान भाई – बहन पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए मोबाईल से अथवा सहज / कामन सर्विस सेन्टर / वसुधा केंद्र से नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं |
Mar accounts may pasy nhi ahy ha plia up
अभी तक कितनी किश्त आई है ? https://pmkisan.gov.in/ दी गई लिंक पर आवेदन की स्थिति देखें |
Basudeo dehariya kisan samman nidhi se abhi tk pesa nahi dala ha adhar 444311760881 acc.20206720131. Sbin0005487.
जी इन्तजार करें आ जायेगा | https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
Nice
सर मैं अरुण कुमार झा, सर मेरा इस बार खेती में बहुत नुकसान हुआ जिस कारण से इस बार मेरे पास खाने के लिए भी कुछ नहीं रहा है , सरकार की तरफ से मेरे ऊपर दया किया जाय। मेरा खाता नंबर 447010100015452 है , बैंक ऑफ इडिया सहरसा। हैं। ब्रांच बंगाली बाज़ार सहरसा बिहार
जी कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करें | अपने यहाँ के स्थानीय अधिकारीयों से सम्पर्क करें
मी श्री. विठोबा हारीबा हातेकर , हिंदू होलार ( SC ) या समाजातील असून एक गरीब किसान शेतकरी आहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना प्रती वर्ष ६०००/- रुपये डायरेक्ट बॅंक खात्यात रक्कम जमा करता.
तरी माझ्या बँक खात्यात रक्कम ६०००/- रुपये आज पर्यंत जमा झालेले नाहीत व कोणत्याही प्रधानमंत्री किसान योजनेचा लाभ मला मिळालेला नाही तो मिळण्याबाबत आपणास विनंती करत आहे. धन्यवाद. माझा मोबाईल नंबर. ९७०२८९१३६२
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx यदि स्वयं ने आवेदन किया हो तो दी गई लिंक पर देखें
me bahut apply kiya hu kishan bhata ko abi tak kuch nhi mila help me modi jee a/c 1310010369008 mobile 9957234015
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
आवेदन की स्थिति देखें https://pmkisan.gov.in/ यदि कोई गलती हो तो ब्लाक या जिले में सम्पर्क करें |
me bahut apply kiya hu kishan bhata ko abi tak kuch nhi mila help me modi jee a/c 1310010369008
https://pmkisan.gov.in/ आवेदन की स्थिति देखें | गलती हो तो ब्लोअक या जिले में आवेदन करें |
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
mera pahela rashi nahi aaya hai
bank account me
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
https://pmkisan.gov.in/ ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें यदि कोई गलती हो तो जिले या तहसील से सुधार हेतु आवेदन करें |
सर मेरा अधार संख्या-702546280845 है, 15/10/2019 को मेरा पहला कीशत आया था और उसके बाद से बंद है
आपने आधार कार्ड सत्यापित करवाया या नहीं |
Mata paymant nahi mil raha. Ha 2111128166769
दी गई लिंक पर आवेदन की स्थिति देखें |https://www.pmkisan.gov.in/
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
Mai bhi aawedan kiya hu lekin paisa nahi aaya
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें | राज्य एवं जिले से अप्रूव होने के बाद ही आएगा |
Mai Bhi aawedan kiya hu lekin mera bhi paisa nahi aaya
दी गई लिंक पर आवेदन की स्थिति देखें |https://www.pmkisan.gov.in/
Online kissan panjikaran kaese check hoga
दी गई लिंक पर देखें |
मैने फरबरी2019 मे आबेदन किया था लेकिन अभी तक पैसा एक भी किस्त नहीं आया है
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें | यदि कोई गलती हो तो उसमें सुधार करें |
sir mere a/c me bhi nahi aaya hai message aa raha hai lagan sanlagan nahi hai
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें |