राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों तथा चना बेचने के लिए कब एवं कैसे करवाएं पंजीयन

गेहूं, चना एवं सरसों समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन प्रारंभ

रबी फसलों की खरीदी के लिए लगभग सभी राज्यों में पंजीयन की तारीख घोषित कर दी गई है | केंद्र सरकार के द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2018-19 को प्राप्त करने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरुरी रहता है | इसी पंजीयन के आधार पर किसानों को फसलों को बेचने के लिए लक्ष्य दिया जायेगा | किसान समाधान इसे महत्वपूर्ण मानते हुये लगातार किसानों को अवगत करा रहा है | इसलिए आज भी किसान समाधान रबी फसल की पंजीयन की पूरी जानकारी लेकर आया है |

किन फसलों का होगा पंजीयन 

राजस्थान में गेहूं, सरसों तथा चना की खरीदी के लिए पंजीयन में शामिल किया गया है | राजस्थान के सभी किसान 13 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं लेकिन कोटा सम्भाग के किसान 7 मार्च से ही पंजीयन करवा सकते हैं | राजस्थान में गेहूं के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं किसान 15 मार्च तक पंजीयन करवा सकते हैं | 

पंजीयन के समय कौन से दस्तावेज ले जाने होगें साथ

सरकार के तरफ से इस वर्ष आनलाईन पंजीयन की व्यवस्था किया गया है | किसान ई – मित्र केंद्र या संबंधित खरीद केंद्र पर पंजीयन करवा सकते है | इसके लिए किसान को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड भामाशाह कार्ड फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी तथा बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति लेकर जानी होगी तथा गिरदावरी के पी – 35 का क्रमांक एवं दिनांक भी अपलोड करवाना होगा | जो किसान अपनी पंजीयन करवा रहा है उसे स्वयं ई – मित्र केंद्र पर जाना होगा और अपना बायोमेट्रिक अभिप्रमाणन करवाना होगा | उसके पक्ष्चात ही किसान का पंजीयन संभव होगा |

पंजीयन के लिए शर्ते क्या हैं ?

  • रबी फसल के लिए पंजीयन के लिए सुबह 9 बजे से 6 बजे तक किया जायेगा |
  • किसानों के एक मोबाईल नंबर से एक ही किसान का पंजीयन होगा |
  • किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन पंजीयन के दौरान कर सकेगा |
  • किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर साफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक एवं जींस की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाईल पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी |
  • किसानों को पंजीयन के लिए 25 रूपये का भुगतान करना होगा |

ध्यान रखें 

किसान अपना भामाशाह कार्ड से संबंद्ध बैंक खाता का विवरण की जाँच कर लेनी चाहिए | यदि कार्ड में बैंक खाता विवरण गलत दर्ज है तो पंजीयन से पूर्व उसे दुरुस्त करवा लें | पंजीयन के समय बैंक खाता संख्या के विवरण को सही ढंग से अपलोड करवाएं ताकि भुगतान प्राप्त करने में किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो |

इस वर्ष सरसों तथा चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4200 रुपया /किवंटल तथा 4620 रु./ किवंटल रखा गया है | इस वर्ष प्रदेश में सरसों के 248 तथा चने के 209 केंद्र खरीदी के लिए स्थापित किया गया है |

राजस्थान में गेहूं फसल के पंजीयन हेतु क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
864FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें