किसानों को गेहूं के उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर गेहूं की खरीद की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिस पर राजस्थान सरकार किसानों को 150 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस भी दे रही है। जिससे इस वर्ष राज्य में किसानों को गेहूं का मूल्य 2575 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। राज्य में MSP पर गेहूँ ख़रीद का काम 30 जून तक किया जाएगा।
राजस्थान राज्य में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय के नेतृत्व में गेहूं की खरीद की जा रही है। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, पाली एवं नागौर जिले शामिल हैं। एफसीआई द्वारा किसानों के खातों में विक्रय के 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही किसानों के लिए पंजीकरण, टोकन जारी करना, भुगतान प्रक्रिया एवं समर्थन मूल्य की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है।
अभी तक इतना गेहूं खरीदा गया
इस वर्ष एफसीआई मंडल कार्यालय अजमेर के तहत संचालित 14 प्रमुख खरीद केंद्रों पर प्रारंभ में 18,890 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो पूरा हो चुका है। इसके बाद इसे बढ़ाकर 33,890 मीट्रिक टन किया गया, जिसे भी पूरा कर लिए गया है। इस वर्ष अजमेर मंडल में 48,191 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें विशेष रूप से गुलाबपुरा (11,870.25 मीट्रिक टन), बिजयनगर (7,689.7 मीट्रिक टन), भीलवाड़ा (5,672.65 मीट्रिक टन), तखतगढ़ (4,011.85 मीट्रिक टन) और शाहपुरा (3,982 मीट्रिक टन) जैसे केंद्रों पर किसानों ने अपेक्षा से अधिक गेहूं विक्रय कर उल्लेखनीय सहभागिता निभाई है।
9 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन
भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मापदंडों में राजस्थान के लिए विशेष रियायत भी दी गई है। इसके फलस्वरूप किसानों को अपनी फसल बेचने में अधिक सुविधा मिली और खरीद लक्ष्य से अधिक खरीद संभव हो पाई है। अब तक मंडल कार्यालय अजमेर के अधीन कुल 9,306 किसानों का पंजीकरण हुआ है। इनमें से 6,867 किसानों ने सरकारी खरीद प्रणाली के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त किया है। इन्हें अब तक 124,09,36,27 (एक अरब चौबीस करोड़ नौ लाख छत्तीस हजार दो सौ पचहत्तर ) का भुगतान किया जा चुका है।
किसानों से गेहूं बेचने के लिए की गई अपील
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खरीद की यह प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। एफसीआई मंडल कार्यालय अजमेर की ओर से सभी किसानों से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सरकारी खरीद प्रक्रिया में भाग लें। अपने गेहूं का विक्रय करें तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं बोनस का पूरा लाभ उठाएं।
किसानों को सलाह गई है कि वे टोकन जारी कराकर केंद्रों पर व्यवस्थित ढंग से गेहूं विक्रय के लिए आएं तथा जन आधार कार्ड, बैंक विवरण सहित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। इससे त्वरित भुगतान में कोई कठिनाई न होगी। सभी किसानों से अपील करते हैं कि वे 30 जून तक अधिक से अधिक संख्या में इस सरकारी खरीद प्रक्रिया में भाग लें। यदि किसी किसान को किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 18001806030 के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।