back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारजानें क्या है इस वर्ष इफको IFFCO खाद (उर्वरक ) DAP,...

जानें क्या है इस वर्ष इफको IFFCO खाद (उर्वरक ) DAP, NPK, नीम कोटेड यूरिया का दाम

IFFCO खाद DAP, NPK, नीम कोटेड यूरिया दाम

खेती के कार्यों के लिए सभी किसान खाद (उर्वरक) का इस्तमाल जरुर करते हैं और यह उन्हें हर वर्ष हर सीजन की फसल के लिए खरीदनी ही पड़ती हैं | इस बार किसानों के लिए बूरी खबर यह है की इस वर्ष  इफ्को खाद (उर्वरक ) यूरिया, DAP, NPK, नीम कोटेड यूरिया के भाव में बढ़ोतरी की गई है | इफ्को के बैग पर वजन तथा मूल्य दोनों अलग रहेगा खरीफ फसल में जो उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकरी आपके काम आएगी |

खाद (उर्वरक ) DAP, NPK, नीम कोटेड यूरिया का दाम 2019

नीचे टेबल में जो दाम दिए गए हैं यह वर्ष 2019 के लिए हैं सभी किसानों को iffco के उत्पाद दामों पर यह खाद मिलेंगे तथा बैग पर भी यही दाम लिखा होगा | किसान भाई DAP, NPK, नीम कोटेड यूरिया इसी दाम पर खरीदें |

दाम/ बैग
एन.पी.के.-I (10:26:26)
एन.पी.के.-II (12:32:16)
एन.पी. (20-20-0-13)
डी.ए.पी. (18-46-00)
नीम कोटेड यूरिया
 

रुपये / बैग

1200

(50 किलो / बैग )

1210

(50 किलो / बैग )

1000

(50 किलो / बैग )

1250

(50 किलो / बैग )

266.50

(45 किलो / बैग )

 

रुपये / मी० टन

24, 000

24, 200

20, 000

25, 000

5922.22

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदने के लिए सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा, किसान जल्द करें पंजीयन
इफको खादों की मौजूदा क़ीमतें (अधिकतम खुदरा मूल्य ) टैक्स सहित

खाद (उर्वरक ) खरीदते समय किसान भाई इन बातों का ध्यान रखें –

  1. उर्वरक बैग पर फर्टिलाईजर, बायोफर्टीलाईजर, ओर्गेनिक फर्टीलाईजर या नॉन-एडीबल, डी-ओइल्ड केक फर्टीलाइजर जैसे शब्द लिखे होते हैं, अगर यह शब्द न लिखे हों तो ऐसी बैग न खरीदे।
  2. अगर, बीज, कीटनाशक या उर्वरक की गुणवत्ता मे कोई संदेह हो तो नजदीकी ग्राम सेवक, विस्तरण अधिकारी (कृषि), कृषि अधिकारी का या कृषि नियामक (विस्तरण) के कार्यालय से संपर्क करें।
  3. खरीद की वस्तु का पक्का बिल लें, बिल में लाइसेन्स नंबर, पूरा नाम, पता और हस्ताक्षर होने चाहिए। बिल मे उत्पाद का नाम, लॉट नंबर, बेन्च नंबर, और दिनांक दर्शाया गया हो उससे वस्तु के साथ मिला के देखें |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

यह भी पढ़ें:  किसानों को बारिश एवं ओला वृष्टि से हुए फसल नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, मुख्यमंत्री ने गिरदावरी के दिये आदेश
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

7 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News