Weather Update: 30 जुलाई से 2 अगस्त के लिये वर्षा का पूर्वानुमान
अभी जहां देश के कई राज्यों में अधिक बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं वहीं कुछ राज्यों में अभी भी सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने आगामी 3-4 दिनों में देश के अधिकांश स्थानों पर पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मानसून का कम दबाव क्षेत्र सक्रिय है और यह औसत समुद्र तल से अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। अगले 4-5 दिन में इसके धीरे-घीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान मानसून सक्रिय रहेगा। जिसके चलते गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा आदि राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम और मध्य भारत के इन क्षेत्रों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक़ गुजरात क्षेत्र में 29 जुलाई को, सौराष्ट्र और कच्छ में 29 और 30 जुलाई को, कोंकण और गोवा में 01 अगस्त को, पूर्वी मध्य प्रदेश में 31 जुलाई से 02 अगस्त तक, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, छत्तीसगढ़ में 01 और 02 अगस्त को, पश्चिम मध्य प्रदेश में 02 अगस्त को संभवतः अलग अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
इसी प्रकार कोकंण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर 30 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 30 जुलाई से 02 अगस्त, विदर्भ में 29 जुलाई, 01 और 02 अगस्त को भारी वर्षा संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत के इन क्षेत्रों में होगी बारिश
वहीं उत्तर पश्चिम भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ व्यापक से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर- लद्दाख- गिलगिट-बाल्टिस्तान- मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़- दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिन के दौरान छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में 29 जुलाई, उत्तराखंड में 29 जुलाई से 02 अगस्त, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर- लद्दाख – गिलगिट – बाल्टिस्तान- मुजफ्फराबाद में 31 जुलाई और 01 अगस्त, हरियाणा – चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में 31 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। जम्मू-कश्मीर- लद्दाख – गिलगिट – बाल्टिस्तान- मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 30 जुलाई से 02 अगस्त, पंजाब में 30 जुलाई से 01 अगस्त, हरियाणा- चंड़ीगढ़ में 30 जुलाई से 02 अगस्त, उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई से 01 अगस्त, पश्चिम राजस्थान में 29 से 31 जुलाई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
दक्षिण भारत में इन राज्यों में होगी बारिश
तटीय कर्नाटक, लक्षद्धीप और केरल और माहे में व्यापक रूप से हल्की और मध्यम वर्षा और आंतरिक कर्नाटक में आंधी और बिजली चमकने के साथ व्यापक रूप से हल्की से लेकर मध्यम वर्षा तथा तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में अगले पांच दिन के दौरान अलग अलग स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है।
केरल और माहे में 29 जुलाई को, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 30 जुलाई को अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में 29 जुलाई, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 29 और 30 जुलाई, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 30 जुलाई से 01 अगस्त के दौरान अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के इन राज्यों में होगी बारिश
अगले पांच दिन के दौरान पूर्वी भारत में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है वहीं उत्तर पूर्वी भारत में आंधी और बिजली चमकने के साथ व्यापक रूप से हल्की और मध्यम वर्षा की संभावना है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जुलाई से 01 अगस्त के दौरान, अरूणाचल प्रदेश में 01 से 02 अगस्त, ओडिशा में 31 जुलाई से 01 अगस्त के दौरान अलग अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
ओडीशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जुलाई से 02 अगस्त, अरूणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 जुलाई और 01 और 02 अगस्त को, असम, मेघालय में 30 जुलाई, झारखंड में 30 जुलाई से 01 अगस्त, पश्चिम बंगाल के गंगा मैदानी क्षेत्र में 29, 31 जुलाई और 01 अगस्त को अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।