Weather Update: बिहार के लिए वर्षा का पूर्वानुमान
अभी सूखे की मार झेल रहे बिहार के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। आगामी 2-3 दिनों में बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में जमकर बारिश होने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक़ गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में 2 अगस्त के दिन अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश में 2 से 3 अगस्त के दौरान एवं मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा और पूर्वी राजस्थान में 3 से 4 गेस्ट के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश
- मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 2 अगस्त के दिन बाँका, मुंगेर और बेगूसराय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा एवं भागलपुर, जमुई, कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
- 3 अगस्त के दिन बिहार के किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, बाँका, जमुई एवं भागलपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
- 4 अगस्त के दिन गोपालगंज, सीवान, मुज्जफरपुर, नवादा, जहानाबाद और गया जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। राज्य के शेष स्थानों पर 4 अगस्त के दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 5 अगस्त के दिन राज्य के किशनगंज, पश्चिम चम्पारण और अररिया जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।