back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, अक्टूबर 12, 2024
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 24 से 26 सितम्बर के दौरान इन जिलों में...

मौसम चेतावनी: 24 से 26 सितम्बर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश


Weather Update: 24 से 26 सितम्बर के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। आज यानि 24 सितम्बर के दिन मानसून की वापसी पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से हो गई है। वहीं अभी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते देश के कई हिस्सों में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक कम दवाब का क्षेत्र बनने से तटीय कर्नाटक में 24 सितम्बर, कोंकण और गोवा में 24 से 26 सितंबर, मध्य महाराष्ट्र में 25 से 26 सितम्बर और गुजरात क्षेत्र में 26 सितम्बर के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 24 से 25 सितम्बर के दौरान सिवनी, पांडुरना, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर एवं धार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 24 से 26 सितम्बर के दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन,  देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें   डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी फसल, खेत के रकबे और किसानों की जानकारी

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 24 से 26 सितम्बर के दौरान राज्य के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सकती, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनांदगाँव, बस्तर, कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है।

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 24 से 26 सितम्बर के दौरान पालघर, थाने, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदूरबार, जलगाँव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातुर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम एवं यवतमाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के जिलों में कई स्थानों पर इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 24 और 25 सितम्बर के दौरान अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बंदायूँ, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोण्डा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, झाँसी, जालौन, ललितपुर,कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बीजानौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 26 से 28 सितम्बर के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें   इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग में मिला 39वां स्थान

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 24 से 26 सितम्बर के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News