back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 23 और 24 दिसंबर के दौरान इन जिलों में...

मौसम चेतावनी: 23 और 24 दिसंबर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

Weather Update: 23 और 24 दिसंबर के लिए बारिश का पूर्वानुमान

तेज ठंड और शीतलहर के बीच मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है, जहां न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है वहीं दिन में धूप की जगह घने कोहरे ने ले ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक देश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसके चलते उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बारिश हो सकती है। 

मौजूदा सिस्टम के चलते 23 से 24 दिसंबर के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तटीय उड़ीसा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 23 और 24 दिसंबर के दौरान मध्य प्रदेश के विदिशा, रायसेन, बैतूल, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  किसान इस तरह करें गेहूं की फसल में लगने वाली इन खरपतवारों का नियंत्रण

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 23 दिसंबर के दिन राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, चूरु और हनुमानगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 23 और 24 दिसंबर के दौरान राज्य के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, बरेली, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, महाराजगंज, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फारूखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बीजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, फतेहपुर, कौशांबी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  किसानों को अब केसीसी पर मिलेगा इतना लोन, आरबीआई ने जारी किए नए नियम

पंजाब एवं हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 23 दिसंबर के दिन पंजाब राज्य के नवाँशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं 23 दिसंबर के दौरान हरियाणा चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्र गढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News