Weather Update: 21 से 27 जून के लिए वर्षा का पूर्वानुमान
लम्बे इंतजार के बाद मानसून बिहार के कई हिस्सों में पहुंच गया है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर भी शुरू गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार में 21 जून से 27 जून के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है। यह बिहार के किसानों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि बीते दो वर्षों के दौरान राज्य में मानसून सीजन में अच्छी बारिश नहीं हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा अभी नवसारी, जलगाँव, मंडला, पेंड्रा रोड, बालासोर, हलदिया, पाकुर, साहिबगंज और रक्सौल पर बनी हुई है। इसके साथ ही देश में कुछ अन्य सिस्टम एक्टिव हैं जिसके चलते आगामी दिनों में बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
बिहार के इन जिलों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 21 जून से 27 जून के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं 24 से 25 जून के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।