देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी पड़ने लगी है, इस बीच कई राज्यों के मौसम में बदलाव हुआ है। बीते दिनों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों में बारिश एवं ओला वृष्टि दर्ज की गई है। इस बीच आज के दिन भी देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो आज के दिन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज के दिन अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा चेतावनी के अनुसार आज यानि 16 मार्च के दिन विदिशा, रायसेन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद मध्यप्रदेश में 19 से 23 मार्च के दौरान कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आज यानि 16 मार्च दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बदायूं, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रामपुर, अमरोहा, प्रतापगढ़, गाजीपुर और जौनपुर जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।