अभी जहाँ देश के कई राज्यों में गर्म हवाएं (Heat Wave) चलने लगी है, लोग अचानक तापमान में आई इस वृद्धि से परेशान हैं। वहीं देश के कई राज्यों में अभी मौसम बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग IMD की मानें तो एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों सहित भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में 16 मार्च तक कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं देश के कई राज्यों में गर्म हवाएं भी इस दौरान चलेंगीं जिससे वहां का तापमान अधिक रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कई स्थानों पर बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। तो वहीं इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के अनेक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 और 15 मार्च के दौरान राज्य के अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्री गंगानगर जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार राज्य में 13 से 16 मार्च के दौरान आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, बरेली, बदायूं, पीलभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, फतेहपुर, कौशांबी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली जिलों में अलग-अलग दिनों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
पंजाब और हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 16 मार्च के दौरान पंजाब राज्य के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरण-तारण, होशियारपुर, नवाँशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं हरियाणा राज्य में 13 से 16 मार्च के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।