28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 25 से 29 अक्टूबर के दौरान इन जिलों में...

मौसम चेतावनी: 25 से 29 अक्टूबर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दबाव क्षेत्र के चलते 25 से 29 अक्टूबर के दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार सहित दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

Weather Update: 25 से 29 अक्टूबर के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है, जिसके चलते देश के कई राज्यों में एक बार फिर से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो पूर्व मध्य अरब सागर पर दबाव, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर दबाव और 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में तीव्रता आने की संभावना है। जिसके चलते मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारतीय राज्यों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 25 से 28 अक्टूबर के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अनुपपुर, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी,  मंडला, बालाघाट और पांडुरना जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान अनेक स्थानों पर हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  भावांतर योजना में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान करेगी राज्य सरकार: कृषि मंत्री

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 अक्टूबर के दौरान राजस्थान के अजमेर, बांसबाड़ा, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर और पाली जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 25 से 29 अक्टूबर के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बालोदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनंदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 से 29 अक्टूबर के दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में कुछ स्थानों पर हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 25 से 29 अक्टूबर के दौरान महाराष्ट्र के पालघर, थाने, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, नासिक के घाट क्षेत्र, अहिल्यानगर, पुणे, पुणे के घाट क्षेत्र, कोल्हापुर, कोल्हापुर के घाट क्षेत्र, सतारा, सांगली, शोलापुर, संभाजीनगर, जालना, परभणी, बीड़, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, धारशिव, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंदरपुर, गढ़चिरौली, गोंडिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News