back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होममौसम पूर्वानुमान एवं कृषि सलाहWeather Update: जानिए कैसा रहेगा 16 से 19 अप्रैल तक का मौसम

Weather Update: जानिए कैसा रहेगा 16 से 19 अप्रैल तक का मौसम

16 से 19 अप्रैल के लिए मौसम पूर्वानुमान

जहाँ देश में कई स्थानों पर अभी तेज गर्मी पड़ रही है वहीँ अनेक स्थानों पर मौसम में बदलाब देखने को मिल रहा है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की माने तो देश में कई स्थानों पर आने वाले दिनों में तेज हवा-आंधी के साथ गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है | इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की सम्भावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है | जिन किसानों की फसल की कटाई हो चुकी है वह किसान अपनी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें  एवं सतर्क रहें | आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है | 

16 अप्रैल को इन स्थानों पर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की माने तो 16 अप्रैल को जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्‍तान और मुजफ्फराबाद के कुछ स्‍थानों पर आंधी चलने, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना की सम्भावना है | इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, नगालैड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है |

वहीँ पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, तथा सिक्किम, मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश तथा यनम, रॉयलसीमा, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक तथा लक्षद्वीप के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने की संभावना व्यक्त की गई है | इसके अलावा पश्चिम राजस्‍थान के कुछ स्‍थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है |

यह भी पढ़ें   अगस्त-सितंबर महीने में जानिए कैसी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

17 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की माने तो 17 अप्रैल को उप-हिमालय पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के कुछ स्‍थानों पर आंधी चलने, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है | जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख,गिलगिट-बालटिस्तान तथा मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्‍ली और पंजाब के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने, ओलावृष्टि होने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

राजस्‍थान, असम तथा मेघालय तथा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरमतथा त्रिपुरा के कुछ स्‍थानों पर बिजली चमकने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है | पश्चिम उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है |  विदर्भ, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, तटीय तथा दक्षिण कर्नाटक के भीतरी भागों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और लक्षद्वीप के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने का अनुमान है | इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, केरल तथा माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ स्‍थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

18 अप्रैल को कैसा रहेगा देश का मौसम

मौसम विभाग की माने तो 18 अप्रैल को उत्‍तराखंड के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने, ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ आंधी चलने की सम्भावना व्यक्त की गई है | जम्‍मू और कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्‍ली, पंजाब, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़केगी और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है |

19 अप्रैल के दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की माने तो 18 अप्रैल को उप-हिमालय,पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम, असम और मेघालय तथा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना व्यक्त की गई है | गांगेय पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवाएं चलने की संभावना है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप