16-17 अप्रैल के लिए मौसम पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी की है है उनहोंने कहा है की मौसम की निगरानी के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि एक जबरदस्त पश्चिमी विक्षोभ आनेवाला है जिससे 15-17 अप्रैल के दौरान दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिमी भारत के मौसम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसका सबसे अधिक असर 16 अप्रैल को देखने को मिलेगा। उत्तर पश्चिमी भारत की तरफ बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से भारत के मध्यवर्ती और आसपास के इलाकों में ताजा आर्द्रता को खींचेगा। मौसम की उष्मागतिक स्थिति के कारण क्षेत्र के वातावरण में अस्थिरता देखने को मिलेगी और क्षेत्र में दूर-दूर तक तेज आंधी आएगी।
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के सुदूरवर्ती स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज वर्षा हो सकती है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 60-70 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज आंधी, बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने की संभावना है तथा राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40-50 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़
16 एवं 17 अप्रेल को चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ के सभी जिलों में कहीं कहीं तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश की बौछारें गिरने की सम्भावना है |
राजस्थान
उत्तरी राजस्थान एवं पशिचमी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौरगढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर झालवार, झुंझुनू, करौली, कौटा, सवाई माधोपुर, सीकर टोंक, बाड़मेड, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जौधपुर, नागौर श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश की बौछारें गिरने की सम्भावना है | वहीँ पश्चिमी राजस्थान में 17 अप्रेल को इसकी संभावना कम है |
मध्यप्रदेश
प्रादेशिक मौसम केंद्र के अनुसार 16 अप्रेल को प्रदेश के सभी जिलों में कहीं कहीं तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश की बौछारें गिरने की सम्भावना है | वहीँ 17 अप्रेल को अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरेना, श्योपुर, उमरिया, अनुपपुर, शहडोल, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़,जबलपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, बेतुल, हरदा, होशंगाबाद जिलों में में कहीं कहीं तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश की बौछारें गिरने की सम्भावना है |
उत्तरप्रदेश
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा |पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है | चेतावनीः- पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है | पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर पर वर्षा या गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी आने तेज हवाये चलने(३०-४० किलो मीटर पर घंटे ) तथा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है |
बिहार
मौसम विभाग पटना के अनुसार बिहार राज्य के सभी जिलों में 16-17 अप्रेल को सभी जिलों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश की बौछारें गिरने की सम्भावना है |
दिल्ली/एनसीआर
15 अप्रैल को आकाश में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 16-17 अप्रैल को आमतौर से बादल छाए रहेंगे और 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेजी आंधी,ओलावृष्टि हो सकती है।