back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारआज इन जगहों पर हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

27 फरवरी का मौसम पूर्वानुमान

पिछले 1,2 दिनों से उत्तरी भारत के कई राज्यों में बारिश जारी है साथ ही कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है | आगले 24 घंटों में भी यह स्थिति बने रहने का अनुमान जताया जा रहा है बल्कि कुछ जगहों पर इसमें वृधि भी हो सकती है | पिछले 24 घन्टों में पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है | साथ ही तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी ख़बरें हैं | यह स्थिति कि राज्यों में अगले 24 घंटे बने रहने का अनुमान है |

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों में ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। आईये जानतें हैं किन जिलों में वर्षा एवं ओले गिरने की सभावना है |

यह भी पढ़ें   एक जिला एक उत्पाद की तर्ज़ पर शुरू किया जाएगा एक ब्लॉक एक उत्पाद कार्यक्रम, किसानों को होगा फायदा

हरियाणा एवं पंजाब

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार सम्पूर्ण पंजाब एवं हरियाणा राज्यों में गरज चमक के साथ वर्षा होगी | पंजाब एवं हरियाणा राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश एवं ओले गिर सकते हैं | 

उत्तरप्रदेश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार 27 फरवरी को पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिलों में में कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश ओले गिरने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता अत; देखा जाये तो अभी लगभग पूरे उत्तरप्रदेश में इस तरह की परिस्थिति बनी हुई है | 

मध्यप्रदेश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के नागपुर केंद्र के अनुसार 27 फरवरी को भोपाल, विदिशा, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन,शिवपुरी,भिंड, मुरैना,श्योंपुर कलां ,दतिया, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ, पन्ना, उमरिया, अनुपपुर, शाडोल डिंडौरी, कटनी जिलों में कहीं कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश ओले गिरने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता |

यह भी पढ़ें   महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन के लिए ऋण और प्रशिक्षण, बनाई जाएँगी 2 करोड़ लखपति दीदी: प्रधानमंत्री मोदी

 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप