back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, फ़रवरी 12, 2025
होमकिसान समाचारअभी भी बारिश एवं ओले इन जगहों की फसलें कर सकते...

अभी भी बारिश एवं ओले इन जगहों की फसलें कर सकते हैं बर्बाद

मौसम पूर्वानुमान: जानिए कहाँ हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

देश में अचानक मौसम परिवर्तन के कारण बहुत जगहों पर तेज बारिश तथा ओले गिरे है | जिससे अलग अलग राज्यों में किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है | मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर तथा नीमच जिलों के साथ – साथ राजस्थान के चितौड तथा प्रतापगढ़ जिलों में ओला गिरा है | शाम की ताजा जानकारी के अनुसार अभी भी कई जगहों से ओले गिरने की खबरे आ रहीं हैं | इससे किसानों की रबी फसल को काफी नुकसान हुआ है | इसमें मुख्य रूप से अफीम, गेंहू, चना , मसूर, सरसों मटर इत्यादी फसलों का काफी नुकसान हुआ है | अभी इतना ही नहीं अभी अगले 24 घंटों में भी बारिश एवं ओलावृष्टि की संभवना भारत के कई राज्यों में बनी हुई है |

इन राज्यों में कई जगहों पर हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम के ताजा जानकारी के अनुसार देश के अलग – अलग हिस्सों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की उम्मीद है | इससे किसानों की मुसीबत बढ़ने वाली है | प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 एवं 16 फरवरी को देश कई राज्यों में बारिश एवं ओले गिर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  किसान अधिक उत्पादन के लिए इस तरह करें धान की नर्सरी तैयार

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्यप्रदेश,बिहार, झारखंड और ओड़ीशा में बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना बनी हुई है । उत्तरी पंजाब और हरियाणा में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-बौछारें होने का अनुमान है। राजधानी दिल्ली में भी एक-दो जगह पर बारिश हो सकती है।  सिक्किम, असम, नागालैंड, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश का अनुमान है।

 

मध्यप्रदेश में यहाँ हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मध्यप्रदेश राज्य के रीवा, शहडोल,उज्जैन, सागर,ग्वालियर, चम्बल, भोपाल एवं जबलपुर संभागों में ओले गिरने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता | साथ ही ग्वालियर, चम्बल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पढने की उम्मीद जताई गई है | इसके आलावा भोपाल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन एवं होशंगाबाद जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है शेष प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा |

उत्तरप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है| प्रदेश में एक या दो स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा ओलें गिरने की संभावना है|15 फरवरी के बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की सम्भावना है इसके बाद बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर कुछ समय के लिए देश के उत्तरी राज्यों में समाप्त होने की संभवना है |

यह भी पढ़ें:  गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए करें यह काम, नहीं आएगी दूध उत्पादन में कमी

किसान समाधान किसानों के हित में लगातार काम करता है इसलिए किसान समाधान ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्राप्ति के लिए हमने जानकरी वेबसाइट पर दी है यदि आपकी फसल को भी ओले या बारिश से नुकसान हुआ है तो जानें फसल बीमा क्लेम करने के लिए कहाँ संपर्क करें ?

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News