back to top
गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 19 मई तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम चेतावनी: 19 मई तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

19 मई तक बारिश के लिए पूर्वानुमान

देश के कई हिस्सों जहाँ अभी गर्मी अपने तेवर दिखा रही है वहीँ देश के कई हिस्सों में आंधी एवं बारिश भी हो रही है। अब मानसून आने का समय भी हो गया है जो इस वर्ष सामान्य रहने का अनुमान है | इस बीच देश के कई राज्यों में चक्रवात तूफान तौकते का असर दिखाई दे रहा है।  भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। इन सबसे मौसम में काफी बदलाव आ रहा है और कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है। आने वाले दिनों में इन राज्यों के इन जिलों में हो सकती है बारिश :-

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

बारिश भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 15 से 19 मई के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शाडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में कही-कहीं कुछ स्थानों पर आंधी तूफान एवं  गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है |

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग जयपुर के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 16 से 19 मई के दौरान अजमेर,अलवर,बांसवाडा, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तोडगढ, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालवार, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सवाई-माधौपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर,बारमेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़,जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली, श्री गंगानगर एवं नागौर जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है| वहीँ बारमेड, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली आदि जिलों में 18-19 मई के दौरान भारी बारिश की सम्भावना है |

यह भी पढ़ें   अगस्त-सितंबर महीने में जानिए कैसी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के रायपुर केंद्र की चेतावनी के अनुसार 15 एवं 17 मई के दौरान सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, पेंडरा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद,धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, नारायणपुर एवं बीजापुर जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है |

पंजाब एवं हरियाणा राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 15 एवं 19 मई के दौरान पंजाब राज्य के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है | वहीं 18 एवं 19 मई को पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरण तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर जिलों में आंधी के साथ गरज चमक एवं बौछारे पड़ सकती हैं |

हरियाणा राज्य के लिए जारी की गई चेतावनी के अनुसार 15 से 19 मई के बीच को कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद,रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार,जींद, भिवानी, चरखी दादरी जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है |

यह भी पढ़ें   अधिक से अधिक युवाओं को माली प्रशिक्षण देने के लिए की जाए व्यवस्था

देश के अन्य स्थानों पर

  • लक्षद्वीप समूह: 15 मई को छिट-पुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा 16 मई को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा।
  • केरल: 15 मई को छिट-पुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा 16 और 17 मई को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा। 
  • तमिलनाडु: 15 मई को एक-दो स्थानों पर भरी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना है |
  • कर्नाटक : 15 मई को आधिकतर स्‍थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा, 16 मई को एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की सम्भावना है |
  • कोंकण और गोवा: दक्षिणी कोंकण और गोवा में 15 मई को अधिकतर स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा उत्तरी कोंकण में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा 16 मई को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना है |
  • गुजरात: सौराष्ट्र के तटीय जिलों में 16 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा। 17 मई को अधिकतर स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा व एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा  हो सकती है। 18 मई को सौराष्ट्र एवं कच्छ में एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा सम्भव।
  • दक्षिण पश्चिमी राजस्थान : 17 और 18 मई को अधिकतर स्थानों में हलकी से मध्यम वर्षा एवं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा सम्भव है।

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप