4 मार्च से 6 मार्च के लिए मौसम का पूर्वानुमान
देश के उत्तरी राज्यों में जहाँ गर्मीं का असर बढता जा रहा है वहीँ पश्चिमी विक्षोभ के देश के कई उत्तरी राज्यों में लगातार बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रेस रिलीज़ जारी कर यह जानकारी दी हैकि पश्चिमी भिक्षोभ का असर अभी जारी रहेगा और देश के उत्तरी राज्यों के अधिकांश भागों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी एवं उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 4 मार्च तक पहुँचने की सम्भावना है |
- पश्चिमी भिक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगड़, दिल्ली और उत्तरप्रदेश राज्यों के अधिकांश भागों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है |
- वही 5 मार्च से 6 मार्च के मध्य जम्मू कश्मीर, लदाख, गिलगित-बलिस्तान, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में तेज गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना हैं |
- जम्मू कश्मीर, लदाख, गिलगित-बलिस्तान में 5 और 6 मार्च कई स्थानों पर भारी हिमपात की सम्भावना है |
4 मार्च से 6 मार्च के मध्य इन राज्यों में हो सकती है बारिश
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों पर 4 मार्च से 6 मार्च के मध्य गरज चमक के साथ बौछारे गिरने की सम्भावना हैं वहीँ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि का भी अनुमान है |
यह साफ़ है की आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है यदि किसानों की फसल कट गई है तो किसान फसल को सुरक्षित जगह पर रखें | यदि खड़ी फसल को नुकसान होता है ऐसे में किसानों ने जिस बीमा कम्पनी से फसल का बीमा करवाया है उस कम्पनी को सूचित करें |
Weather Warning and Rainfall Forecast video based on 0830 hours IST of 03.03.2020. pic.twitter.com/Ong3uMwa45
— India Met. Dept. (@Indiametdept) March 3, 2020
गन्ना कि बुआई के बाद बारिश हो गई ।अच्छीjarmination के लिए कया करें
गन्ना सम्बन्धी सभी जानकारी आप दी गई लींक पर देखें |
http://www.iisr.nic.in/indexhindi.htm
http://www.iisr.nic.in/download/publications/electronicdiary.pdf