Home मौसम पूर्वानुमान एवं कृषि सलाह मौसम चेतावनी: 18 मार्च से 21 मार्च तक इन जगहों पर हो...

मौसम चेतावनी: 18 मार्च से 21 मार्च तक इन जगहों पर हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

weather update 18 march-21 march

18 मार्च से 21 मार्च तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान

पिछले कई दिनों से देश के उत्तरी राज्यों में कई जगहों पर बारिश एवं ओलावृष्टि जारी है जिससे किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर बारिश एवं ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा | मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी अवं पश्चिमी हवाओं के निचले स्तर पर मिलने के चलते पश्चिमी भिक्षोभ सक्रीय रहेगा जिससे देश के विभन्न भागों में तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है |

मध्यप्रदेश के इन जिलों मने हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग भोपाल के द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार 18 मार्च को रायसेन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अनुपपुर,डिंडोरी, कटनी,छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवानी, मंडला, बेतुल, हरदा, होशंगाबाद जिलों में 19 मार्च से 21 मार्च अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुरकला उमरिया, अनुपपुर, शाडोल, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, दमोह आदि जिलों में कहीं कहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें एवं ओलावृष्टि की सम्भावना है |

बिहार राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश अवं ओलावृष्टि

राज्य के पटना मौसम विभाग के द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार में 21-22 मार्च को अररिया, किशनगंज, सहरसा, पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, बेगुसराई. लखीसराई, नवादा, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई जिलों में कही कहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है |

झारखण्ड राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग रांची के द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार 19 मार्च से 21 मार्च के मध्य देओगढ़, धनबाद, दुमका, गिरीध, जामात्रा, गोड्डा, पाकुर, साहिबगंज, पलामू, गरवा, लातेहार, छत्रा, लहोर्दागा, कोडरमा, बोकारो, खूंटी, रामगढ, रांची, गुमला, हजारीबाग, सराइकेला, पूर्वी-एवं पश्चिमी सिंग्भूमि, सिमडेगा आदि जिलों में कही कहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है |  

  • राजस्थान में 21-22 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर,चुरू एवं श्री गंगानगर जिलों में कही कहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है |
  • हरियाणा एवं पंजाब राज्य के सभी जिलों में 20 एवं 21 मार्च को कहीं कहीं कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की सम्भावना है |
  • छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों में भी 18 से 21 मार्च के मध्य कहीं कहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | 
  • इन राज्यों के शेष बह्गों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है |
Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version