4 से 8 मार्च के लिए मौसम पूर्वानुमान
देश के उत्तर भारतीय राज्यों के कई जिलों में अभी रबी फसलों की कटाई का काम शुरू हो गया है, ऐसे में इस समय बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो सकता है। इस बीच देश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिससे कई स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने आगामी दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश होने संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो 04 से 08 मार्च के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान, उत्तरी महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्य प्रदेश एवं गुजरात के कई ज़िलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं 6-8 मार्च के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी वर्षा हो सकती है।
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 4 से 8 मार्च के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौरगढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, जैसलमेर, जोधपुर एवं नागौर, पाली एवं श्री गंगानगर ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 4 से 8 मार्च के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के नागपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 5 से 8 मार्च के दौरान विदर्भ क्षेत्र के नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, गढ़चिरौली, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाना एवं वाशिम ज़िलों में गरज चमक से साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।