18 से 20 अप्रैल के लिए मौसम पूर्वानुमान
मार्च महीने एवं अप्रैल की शुरुआत में उत्तर भारतीय राज्यों में बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था, जिसके बाद अब एक बार फिर से तेज गर्मी एवं लू चलना शुरू हो गई है। इस बीच एक बार फिर से देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते देश के उत्तरी राज्यों में कई स्थानों पर बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख़, गिलगीत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश राज्यों के कई स्थानों पर 18 से 21 अप्रैल के दौरान बारिश एवं कुछ जगहों पर ओला वृष्टि हो सकती है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 18 अप्रैल से 20 अप्रैल के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर एवं छतरपुर ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है।
राजस्थान के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 18 से 20 अप्रैल के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुंनू, करौली, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर नागौर एवं श्री गंगानगर ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओलवृष्टि होने की संभावना है।
पंजाब एवं हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 18 से 20 अप्रैल के दौरान पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।
वहीँ हरियाणा राज्य में 18 से 20 अप्रैल के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्र गढ़, रेवारी, गुरुग्राम, नुह, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश एवं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।
उत्तर प्रदेश के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 से 21 अप्रैल के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, फ़र्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, मुज्जफरनगर एवं शामली ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना भी व्यक्त की गई है।