back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 10, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहमात्र 20 रुपये के वेस्ट डीकम्पोजर से घर बैठे बनाएं खाद...

मात्र 20 रुपये के वेस्ट डीकम्पोजर से घर बैठे बनाएं खाद और कीटनाशक

वेस्ट डीकम्पोजर कल्चर

वेस्ट डीकंपोजर-मात्र 20 रुपये की कीमत में मिलने वाला वेस्ट डीकंपोजर की छोटी सी बोतल से किसान भाई घर बैठे खाद और कीटनाशक बना सकते हैं |किसान भाईयों जैसा की आप लोगों को यह मालूम है की किसान समाधान कम लागत की खेती तथा किसानों के मुनाफा कैसे हो इसके लिए काम करता है | किसान समाधान आप सभी से अनुरोध करता है की कृषि लागत के लिए बाजार पर निर्भर नहीं रहें | इससे आप की लागत बढती है तथा आप को प्रोडक्ट सही मिलने की संभावना भी कम रहती है | इसलिए किसान समाधान आप सभी के लिए  घर पर बीमारियों पर काबू पाने वाली दावा बनाने की विधि लेकर आया है | 

इससे पहले किसान समाधान बता देना चाहता है की कुछ कंपनियां डीकम्पोजर के बारे में भ्रम फैला रही है | जैसे मिट्टी खराब हो जाती है , कुछ समय के बाद भूमि में कुछ नहीं होगा इत्यादि | आप को यह बताना चाहते हैं कि ऐसे कुछ भी नहीं है | यह जैविक है जो गोबर से बनता है | कभी भी का  फसल तथा भूमि के लिए कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है |

वेस्ट डीकम्पोजर क्या है ?

वेस्ट डीकम्पोजर एक कृषि के लिए उर्वराशक्ति है | जिसे गाजियादाब के नेशनल सेंटर ऑफ़ आर्गेनिक फार्मिंग ने तैयार किया है | इसे बनाने के लिए गाय का गोबर तथा फंगस का उपयोग किया गया है | इसका उपयोग जैविक खाद बनाने में किया जाता है  | इसके साथ ही पानी में घोलकर छिड़काव करने से भी फसल को फायदा होता है | वेस्ट डीकम्पोजर को जुताई से पहले भी उपयोग करने से खरपतवार जैविक खाद के रूप में बदल जाता है तथा मिट्टी हल्की हो जाती है |

यह भी पढ़ें   गर्मी में बाजरे की खेती के लिए यह हैं उन्नत किस्में, किसान इस तरह करें बुआई

इसका उपयोग से पराली को बदलें जैविक खाद में ?

  • वेस्ट डीकम्पोजर कि एक छोटी से बोतल 20 रूपये की आती है | इसे 200 लीटर पानी में घोल लें तथा 4 से 5 दिनों तक छोड़ दें | इसके बाद आप के पास किसी भी तरह का वेस्ट (अनुपयोगी) मटेरियल, खरपतवार, धान की पराली किसी भी तरह के मटेरियल का उपयोग कर सकते है | अब आप किसी भी एक या एक से ज्यादा मटेरियल की एक परत भूमि पर बिछा दें उसके ऊपर वेस्ट डीकम्पोजर के घोल के 1 लीटर को उसके ऊपर छिड़काव करें | उसके बाद दूसरी लेयर लगायें फिर से उसके ऊपर एक लीटर घोल का छिड़काव करें | यह प्रक्रिया तब तक करें जब तक की आप के पास वेस्ट मटेरियल है | इसके ऊपर छायादार कर दें तथा 30 से 40 दिन तक छोड़ दें | 40 दिन के बाद सभी मटेरियल सड कर खाद बन जायेगा | अब इसे आप खेत में उपयोग कर सकते हैं |

  • पौधों पर छिड़काव भी कर सकते हैं | इसके लिए डीकम्पोस्ट की एक बोतल को 200 लीटर पानी में घोल दे साथ ही 2 किलोग्राम गुड को भी उसमें डालकर घोल बना लें | इसके बाद 4 से 5 दिनों तक छोड़ दे | 5 दिनों के बाद इस घोल के ऊपर फंगस बन जायेगा | अब इसे स्प्रे के रूप में उपयोग कर सकते हैं | जिससे फसल में अच्छी परिणाम मिलेगा |
यह भी पढ़ें   किसान अधिक उत्पादन के लिए इस तरह करें धान की नर्सरी तैयार

कीटनाशक के रूप में 

  1. किसान भाई पहले तो आप वेस्ट डीकम्पोजर की एक बोतल खरीदें जो 20 रुपया में मिलती है | इसे आप 200 लीटर पानी में मिला दें | इसके साथ 2 किलोग्राम गुड को भी साथ में मिला दें | पानी, गुड तथा वेस्ट डीकम्पोजर को 4 दिनों तक ढक कर रख दें | चार दिन बाद आप 100 ग्राम हरी मिर्च, 100 लहसुन को मिक्सर में अच्छी तरह से पिस लें | इसके बाद 15 लीटर के कीटनाशक छिड़कने वाली मशीन में गुड, पानी तथा डीकम्पोजर के मिश्रण को डाने उस मिश्रण में मिर्च और लहसुन के मिश्रण को डानकार अच्छी तरह से मिला दें | अब 50 ग्राम हल्दी पाउडर को भी उसी घोल में मिला दें | बस कीटनाशक तैयार हो गया | अब किसी भी फसल पर छिड़काव करें | सामग्री को ज्यादा या कम होने से किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पडेगा |

कुछ सावधानियाँ

  • 10 दिन के पौधों में छिड़काव करते समय डीकम्पोजर की मात्र को कम रखें | अगर पौधा 20 दिन का हो गया है तो फिर बताये गए हुये अनुपात को ध्यान में रखकर ही कीटनाशक बनाये |
  • 7 दिन के अंतराल पर तिन बार छिड़काव करें |

वेस्ट डीकंपोजर कल्चर की बोतल यहाँ से खरीद सकते हैं 

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

8 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें