back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारवर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापित करने के लिए मिल रही है 20 लाख...

वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापित करने के लिए मिल रही है 20 लाख तक सब्सिडी

वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापित करने के लिए मिल रही है 20 लाख तक सब्सिडी

वर्ष  2018 – 19 में केंद्र सरकार ने नीम कोटेड यूरिया की एक बैग में 5 किलोग्राम वजन कम कर दिया है | इसका मुख्य कारण बताते हुये सरकार का कहना है की यूरिया की ज्यादा उपयोग से मिटटी की उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है, इसलिए देश के सभी किसान जैविक खाद का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें | जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वर्मी कम्पोस्ट की स्थापना के लिए किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी दे रही है |

सरकार वर्मी कम्पोस्ट की इकाई की स्थापना के लिए भारी सब्सिडी दे रही है | यह सब्सिडी छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर की यूनिट बनाने के लिए दी जा रही  है | इसमें क्रमशः 1000, 2000, और 3000 में. टन क्षमता तक दिया जा रहा है | इस सब्सिडी का लाभ वह सभी किसान ले सकते हैं जो खुद की खेती के लिए जैविक खाद तैयार करना चाहते हैं अथवा वर्मी कम्पोस्ट का व्यापारिक उत्पादन करना चाहते हैं |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट आदि सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

सब्सिडी लेने के लिए पात्रता

इस योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत , सहकारी, निजी प्रतिष्ठान, कम्पनी, किसान हित समूह, स्वंय सहायता समूह , सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान सरकारी नियंत्रण में चल रहे निबंधित गौशलाएं आएगी |

कितनी सब्सिडी मिलेगी

सब्सिडी इस बात पर निर्भर करेगी की आप कितना उत्पादन करते हैं | यानि की आप काउर्वरक उत्पादन इकाई की स्थापना करने पर परियोजना लागत का 40% तक मिलेगा | व्यवसायिक स्तर पर 1000, 2000, एवं 3000 में. टन के उत्पादन इकाई की स्थापना करने पर परियोजना लागत का 40% और अधिकतम 6.40 लाख, 12.80 लाख एवं 20.00 लाख रु. मिलेगा |

इसके अतरिक्त राज्य के कृषि विश्वविध्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा अन्य सरकारी प्रतिष्ठान भी व्यवसायिक स्तर पर वर्मी  कम्पोस्ट उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस पर शत – प्रतिशत या अधिकतम 16.00 लाख , 32.00 लाख एवं 50.00 रु. अनुदान देने का प्रावधान किया गया है |

किसान भाई घर पर ही केंचुआ खाद किस प्रकार बनायें  

यह भी पढ़ें   सरकार ने की घोषणा, किसानों को इस दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

36 टिप्पणी

  1. सर मै छत्तीसगढ़ से हु मेरा गव कुरुद है जो आरंग मे आता है मुझे वहा 1 एकड़ मे सुरु वात करना चाहाता हु तो मुझे सब्सिडी के लिए किनसे बात करनी होगी |

    • जी अपने जिले के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें | यदि प्रशिक्षण लेना है तो आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें |

  2. सर मै केंचुआ खाद बनाना जानता हु, पर मै ऐ जानना चाहता हु कि घास-फुस मे जो गोबर को पानी के साथ छिड़काव करते है तो घास-फुस को कितने दिन तक सड़ने देना चाहिए ताकि वर्मी उसे आसानी से खा सके।
    वर्मी कम्पोस्ट कि बारीकीयों को समझने के लिए ट्रेनिंग लेना जरुरी है।
    सर हेल्प कीजिये।
    मेरा मो नं – 8982775085
    मै इस काम को टेकिनीकली रूप से पूरा मसीनो से जिसमे लेवर पावर न होकर आधुनिक मसीनो का उपयोग हो।
    बैतूल म. प्र.

    • जी सर प्रशिक्षण से आप ज्यादा अच्छे से जैविक खेती कर सकते हैं | जैविक खेती का प्रशिक्षण आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र से या कृषि विश्वविद्यालय से ले सकते हैं | जैविक खेती की अन्य जानकारी के लिए आप https://kisansamadhan.com/organic-farming/ दी गई लिंक पर देखें |

  3. सर मै केंचुआ खाद बनाना जानता हु, पर मै ऐ जानना चाहता हु कि घास-फुस मे जो गोबर को पानी के साथ छिड़काव करते है तो घास-फुस को कितने दिन तक सड़ने देना चाहिए ताकि वर्मी उसे आसानी से खा सके।
    वर्मी कम्पोस्ट कि बारीकीयों को समझने के लिए ट्रेनिंग लेना जरुरी है।

  4. हमे इसके प्लांट की जानकारी चाहिए की यह किस तरह स्टार्ट किया जाता है और इसके चालू करने की लागत और प्रक्रिया क्या है यह हम कहा से जान सकते हैं में एमपी से हूं हमारे आस पास कहीं भी है
    तो बताए

    • जी आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से या जिला कृषि विभाग से सम्पर्क कर वहां से प्रशिक्षण ले सकते हैं | लागत आपके प्रोजेक्ट के ऊपर निर्भर करेगी आप कितना बड़ा करना चाहते हैं |

    • जी उद्यानिकी विभाग से आवेदन होते हैं अधिक जानकारी के लिए इन जगहों पर संपर्क करें |
      ग्राम पंचायत स्तर पर :- कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय
      पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय
      उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय
      जिला स्तर पर :- उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद कार्यालय

  5. MUJE WARMING CAMPOST KA PLANT LAGANA KE
    BUSINESS KE PARPASS SE
    MUJE ARGENT CALL KARE
    MERA MOBILE NO. HE :-6378234554
    ARGENT CALL KARE
    MERE AREA ME ISKI KAFI DIMAND HE SIR HE
    KAFI KISAN LOG PUCHANE ATE
    MERA PAHALE SE EK FARM HOUSSE BAND PADA HE
    MUJE ISKE HI ANDAR WARMING COMPOST LAGANA HE
    SARKAR ISKE LIYE SUBSIDY BHI DE RAHE HE
    KRIPA KARKE MUJHE ARGENT CALL KARE
    ME APKA ABHARI RAHUNGA
    DHANYWAD

  6. आपके द्वारा आधी आधुरी जानकरी दी जाती है जैसे वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापित करने के लिए कहाँ आवेदन करना है क्या क्या पेपर लगने है या इसके बारे में विस्तृत जानकारी कहाँ से प्राप्त करे आदि आदि।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप